Ladli behna yojana : मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना देश की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक बन चुकी है। यही कारण है कि अब अन्य राज्य भी एक-एक कर इस योजना का क्रियान्वयन कर रहे हैं। इधर मध्यप्रदेश में इस योजना के तहत 1.29 करोड़ बहनें लाभान्वित हो रही हैं।
मध्यप्रदेश में इस योजना के तहत फिलहाल 1250 रुपये की राशि प्रदान की जा रही है। हालांकि योजना की शुरूआत 1000 रुपये से हुई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपये तक किए जाने की बात कही थी। यह बात अलग है कि प्रदेश के मुखिया बदलने के बाद से इस राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं हो पाई है।
अब बहनों को 19वीं किस्त का इंतजार
अभी तक योजना के तहत 18 किस्त का लाभ लाड़ली बहनों को दिया जा चुका है। अब दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में बहनों को 19वीं किस्त की राशि का बेसब्री से इंतजार है। उनकी उत्सुकता इस बात को लेकर है कि दिसंबर महीने की किस्त की राशि उनके खाते में कब तक पहुंच जाएगी।
इस तारीख तक राशि आने की संभावना
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि हर महीने 5 से 10 तारीख के बीच ट्रांसफर की जाती है। हालांकि किसी महीने बड़ा त्योहार हो तो यह राशि पहले भी आ जाती है। इस महीने चूंकि कोई ऐसा मौका नहीं है, इसलिए संभावना यही है कि राशि 5 से 10 तारीख के बीच ही ट्रांसफर की जाएगी। हालांकि अभी तक सरकार की ओर से किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
राशि बढ़ने और तीसरे चरण का क्या होगा
मध्यप्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राशि बढ़ाने और योजना का लाभ लेने से वंचित रह गई महिलाओं के लिए तीसरे चरण के रजिस्ट्रेशन भी शुरू करने की बात कही थी। हालांकि अभी तक ऐसे कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं और न ही पंजीयन शुरू हुए हैं। इसी तरह राशि बढ़ाने के संबंध में भी कोई आदेश नहीं हुए हैं। इसलिए इस महीने तो 1250 रुपये ही लाड़ली बहनों को मिलने की संभावना है।