Kantara- Chapter 1: ‘कंतारा- चैप्टर 1’ में दिखेगा अब तक का सबसे इंटेंस वॉर सीक्वेंस, 50 दिनों तक ऋषभ शेट्टी शूट करेंगे हाई-ऑक्टेन एक्शन

By
On:

मुंबई (अनिल बेदाग) (Kantara- Chapter 1)। होम्बले फिल्म्स की कंतारा: चैप्टर 1 जबरदस्त विजुअल ट्रीटमेंट के साथ एक ऐसा वॉर सीन लेकर आ रही है, जो इंडियन सिनेमा में अब तक का सबसे धमाकेदार और भव्य माना जा रहा है। प्रोडक्शन से जुड़े एक सोर्स का कहना है कि फिल्म में एक ऐसा एपिक वॉर सीन होगा, जो दर्शकों को सीट से हिलने नहीं देगा।

कंतारा: चैप्टर 1 का जबरदस्त वॉर सीन कर्नाटक के बीहड़ पहाड़ी इलाकों में करीब 45 से 50 दिनों तक शूट किया जाएगा। फिल्म के लीड एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी इस सीक्वेंस को परफेक्ट बनाने के लिए अपना पूरा वक्त और मेहनत झोंक रहे हैं। इस ग्रैंड एक्शन सीन में न सिर्फ इसकी विशालता दिखेगी, बल्कि बारीक डिटेलिंग भी होगी, जो इसे एक जबरदस्त सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बनाएगी।

प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया, “होम्बले फिल्म्स की कंतारा: चैप्टर 1 में अब तक के सबसे भव्य वॉर सीक्वेंस में से एक होगा। ऋषभ शेट्टी इस जबरदस्त सीन को फिल्माने के लिए पूरे 45-50 दिन देने वाले हैं। यह शूट कर्नाटक के पहाड़ी इलाकों में होगा, जिससे दर्शकों को एक भव्य और इमर्सिव सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलेगा। टीम ने इस सीक्वेंस को बेहद दूर-दराज के इलाके में शूट किया, जहां बेसिक सुविधाएं भी मुश्किल से थीं। इतना ही नहीं, क्रू मेंबर्स ने वहां करीब एक महीने तक रहकर इस सीक्वेंस को रियलिस्टिक बनाने में अपनी पूरी जान लगा दी।”

कर्नाटक के पहाड़ों की दिल छू लेने वाली वादियां इस भव्य युद्ध दृश्य के लिए शानदार बैकड्रॉप साबित होंगी। यह सीन न सिर्फ कहानी में जबरदस्त रोमांच जोड़ेगा, बल्कि किरदारों के लिए हालात को और भी चुनौतीपूर्ण बना देगा, जिससे फिल्म का इमोशनल ग्राफ और ऊंचा होगा। ऋषभ शेट्टी की जबरदस्त विज़न और डेडिकेशन के साथ, कंतारा: चैप्टर 1 एक सिनेमैटिक मास्टरपीस बनने की पूरी तैयारी में है। यह फिल्म एक्शन, इमोशन और विज़ुअल ग्रांडेउर की एक शानदार मेल होगी, जो दर्शकों को पूरी तरह से दीवाना कर देगी।

कंतारा: चैप्टर 1 बड़े पैमाने पर बनने वाली फिल्म है, जो भारतीय सिनेमा के स्टैंडर्ड को नए मुकाम पर ले जाने वाली है। इसके हर नए अपडेट के साथ दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है, और इसका बज़ अब अपने पीक पर है। ऋषभ शेट्टी और होम्बले फिल्म्स की यह विज़ुअली ग्रैंड पेशकश सिनेमाघरों में एक यादगार अनुभव देने का वादा करती है।

होम्बले फिल्म्स लगातार दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है और अब उनके पास एक जबरदस्त फिल्मी लाइनअप तैयार है। कंतारा: चैप्टर 1 जहां 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगा, वहीं सलार: पार्ट 2– शौर्यंग पर्वम और कई बड़े प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं, जो भारतीय सिनेमा के नए स्टैंडर्ड सेट करने वाले हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment