IPL 2025 News: राजस्थान रॉयल्स लगातार 5 मैच हारने के बाद भी पहुंच सकती है प्लेऑफ में, ऐसे बैठेगा प्लेऑफ में जाने का समीकरण

By
On:

IPL 2025 News: राजस्थान रॉयल्स लगातार 5 मैच हारने के बाद भी पहुंच सकती है प्लेऑफ में, ऐसे बैठेगा प्लेऑफ में जाने का समीकरण IPL 2025 में प्लेऑफ के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) की राह अब बहुत मुश्किल हो गई है, लेकिन नामुमकिन नहीं है. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स (RR) को IPL 2025 में अपने पिछले लगातार 5 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है. राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इस IPL सीजन में अभी तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान रॉयल्स (RR) को मौजूदा सीजन में अभी तक सिर्फ दो जीत ही नसीब हुई हैं और उसके फिलहाल 4 अंक हैं.

प्लेऑफ में अभी भी पहुंच सकती है राजस्थान की टीम Rajasthan team can still reach the playoffs

IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम आठवें नंबर पर मौजूद है. हालांकि 7 मैच हारने के बावजूद भी राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंच सकती है. राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम को अगर IPL 2025 के प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे अपने बाकी बचे हुए 5 मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. साथ ही यह भी दुआ करनी होगी कि तीन से अधिक टीमें ग्रुप स्टेज का अंत 14 से अधिक अंक लेकर खत्म नहीं कर पाए. अगर ऐसा होता है तो राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम 14 अंक और अन्य टीमों की तुलना में बेहतर नेट रनरेट के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

IPL 2025 News: राजस्थान रॉयल्स लगातार 5 मैच हारने के बाद भी पहुंच सकती है प्लेऑफ में, ऐसे बैठेगा प्लेऑफ में जाने का समीकरण

यह भी पढ़े: 2024 IAS Topper Shakti Dubey: संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने आज सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित, कौन हैं यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे

ये रहा पूरा समीकरण Here is the complete equation

गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें पहले ही 12-12 अंक हासिल कर चुकी हैं. इन तीन टीमों को अभी कम से कम 5 मैच और खेलने हैं. अगर ये तीन टीमें कम से कम दो और मैच जीत लेती हैं, तो राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम उनकी बराबरी नहीं कर पाएगी. राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ऐसे में दुआ करेगी कि गुजरात, दिल्ली और बेंगलुरु के अलावा कोई चौथी टीम 14 से ज्यादा अंक नहीं ले पाए. हालांकि इस स्थिति तक भी पहुंचने के लिए सबसे पहले तो राजस्थान रॉयल्स (RR) को अपने बाकी बचे हुए 5 मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे.

एक हार कर देगी गेम ओवर One defeat will make the game over

अगर राजस्थान रॉयल्स (RR) अपने बाकी बचे पांच मैचों में से कोई भी मुकाबला हार जाती है या कोई मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो भी यह टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर हो जाएगी. राजस्थान रॉयल्स (RR) सोमवार (28 अप्रैल) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी और फिर 1 मई को उसी मैदान पर पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की मेजबानी करेगी. अपने अंतिम तीन लीग चरण के मैचों में, राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना 4 मई को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स से, 12 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से और 16 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स से होगा.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment