Indore-Khandwa national highway: मध्यप्रदेश में इन दिनों कई नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे का काम तेजी से चल रहा है। इससे एक ओर जहां परिवहन तेज गति से हो सकेगा वहीं दूसरी ओर विकास को भी पंख लग सकेंगे। इसी कड़ी में इंदौर-खंडवा फोरलेन नेशनल हाईवे का काम भी तेजी से चल रहा है। इसके जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद इस फोरलेन नेशनल हाईवे पर वाहन फर्राटे भरते हुए नजर आएंगे।
इंदौर-खंडवा नेशनल हाईवे को 4 लेन किए जाने का कार्य 1163 करोड़ रुपये में किया जा रहा है। यह कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा किया जा रहा है। जनवरी 2023 में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ था। वैसे इसे पूरा करने की डेडलाइन जनवरी 2025 थी, लेकिन कई बाधाओं के चलते यह काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है। हालांकि अब इसकी सभी अड़चने समाप्त हो चुकी है। अब दिसंबर माह तक यह काम पूरा होने की उम्मीद है।
अभी तक इतना हो चुका काम
इस प्रोजेक्ट पर अभी तक 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। बलवाड़ा में रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की अभी तक अनुमति नहीं मिल सकी थी, लेकिन अब यह भी मिल चुकी है। यहां पर 60 मीटर लंबा और 7.5 मीटर ऊंचा पुल बनाया जाएगा। वहीं घाट सेक्शन के ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने के लिए तेजाजी नगर से बलवाड़ा तक 33.4 किलोमीटर में तीन टनल का निर्माण किया जा रहा है।
दो घंटे में पहुंच सकेंगे ओंकारेश्वर
इंदौर-खंडवा 4 लेन नेशनल हाईवे का काम पूरा होने पर इंदौर से खंडवा तक आवाजाही बेहद सुगम हो सकेगी। ओंकारेश्वर जाने में भी लोगों का समय बचेगा। अभी इंदौर से ओंकारेश्वर जाने में 3 से साढ़े 3 घंटे लगते हैं। यह हाईवे बन जाने के बाद मात्र एक से डेढ़ घंटे में यह सफर हो सकेगा। वहीं इंदौर से खंडवा तक ढाई घंटे में पहुंचा जा सकेगा।