Indore-Khandwa national highway: जल्द पूरा होगा इंदौर-खंडवा फोरलेन नेशनल हाईवे का काम, फर्राटे भरते नजर आएंगे वाहन

By
On:

Indore-Khandwa national highway: मध्यप्रदेश में इन दिनों कई नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे का काम तेजी से चल रहा है। इससे एक ओर जहां परिवहन तेज गति से हो सकेगा वहीं दूसरी ओर विकास को भी पंख लग सकेंगे। इसी कड़ी में इंदौर-खंडवा फोरलेन नेशनल हाईवे का काम भी तेजी से चल रहा है। इसके जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद इस फोरलेन नेशनल हाईवे पर वाहन फर्राटे भरते हुए नजर आएंगे।

इंदौर-खंडवा नेशनल हाईवे को 4 लेन किए जाने का कार्य 1163 करोड़ रुपये में किया जा रहा है। यह कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा किया जा रहा है। जनवरी 2023 में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ था। वैसे इसे पूरा करने की डेडलाइन जनवरी 2025 थी, लेकिन कई बाधाओं के चलते यह काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है। हालांकि अब इसकी सभी अड़चने समाप्त हो चुकी है। अब दिसंबर माह तक यह काम पूरा होने की उम्मीद है।

अभी तक इतना हो चुका काम

इस प्रोजेक्ट पर अभी तक 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। बलवाड़ा में रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की अभी तक अनुमति नहीं मिल सकी थी, लेकिन अब यह भी मिल चुकी है। यहां पर 60 मीटर लंबा और 7.5 मीटर ऊंचा पुल बनाया जाएगा। वहीं घाट सेक्शन के ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने के लिए तेजाजी नगर से बलवाड़ा तक 33.4 किलोमीटर में तीन टनल का निर्माण किया जा रहा है।

दो घंटे में पहुंच सकेंगे ओंकारेश्वर

इंदौर-खंडवा 4 लेन नेशनल हाईवे का काम पूरा होने पर इंदौर से खंडवा तक आवाजाही बेहद सुगम हो सकेगी। ओंकारेश्वर जाने में भी लोगों का समय बचेगा। अभी इंदौर से ओंकारेश्वर जाने में 3 से साढ़े 3 घंटे लगते हैं। यह हाईवे बन जाने के बाद मात्र एक से डेढ़ घंटे में यह सफर हो सकेगा। वहीं इंदौर से खंडवा तक ढाई घंटे में पहुंचा जा सकेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment