Gold Silver Rate Today : सोना और चांदी के भाव में फिर आई भारी गिरावट, देखें आज के ताजा रेट

By
On:

Gold Silver Rate Today : सोने के भाव में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर चांदी के भाव में भी बड़ी गिरावट आई है। कल सप्ताह के पहले दिन भी इनके भाव गिरावट के साथ शुरू हुए थे, लेकिन दिन में थोड़ा उछाल आया था। हालांकि आज सुबह सोने और चांदी के दाम भारी गिरावट के साथ शुरू हुए हैं।

आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन द्वारा आज 26 नवंबर 2024 को जारी रेट के अनुसार आज 999 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम के भाव 75451 रुपये हैं। वहीं 995 शुद्धता वाले सोने के रेट 75149 रुपये, 916 शुद्धता वाले सोने के रेट 69113 रुपये, 750 शुद्धता वाले सोने के रेट 56588 रुपये और 585 शुद्धता वाले सोने के रेट 45139 रुपये हैं। इसी तरह 999 शुद्धता वाली चांदी के एक किलोग्राम के भाव 88100 रुपये हैं।

सोमवार को यह थे सोना-चांदी के रेट

इससे पहले सोमवार को 999 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम के भाव 76698 रुपये से शुरू होकर 77081 रुपये पर बंद हुए थे। वहीं 995 शुद्धता वाले सोने के 76391 रुपये से शुरू होकर 76772 रुपये पर बंद हुए थे। 916 शुद्धता वाले सोने के भाव 70255 रुपये से शुरू होकर 70606 रुपये पर बंद हुए थे।

इसी तरह 750 शुद्धता वाले सोने के 57524 रुपये रुपये से शुरू होकर 57811 रुपये पर बंद हुए थे। 585 शुद्धता वाले सोने के भाव 44868 रुपये से शुरू होकर 45092 पर बंद हुए थे। इसके अलावा 999 शुद्धता वाली चांदी के एक किलोग्राम के भाव 89088 रुपये से शुरू होकर 89445 रुपये पर बंद हुए थे।

शुक्रवार को यह थे सोना-चांदी के भाव

इससे पूर्व शुक्रवार 999 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम के भाव 77406 रुपये से शुरू होकर 77787 रुपये पर बंद हुए थे। 995 शुद्धता वाले सोने के भाव 77096 रुपये से शुरू होकर 77475 रुपये पर बंद हुए थे। 916 शुद्धता वाले सोने के भाव 70904 रुपये से शुरू होकर 71253 रुपये पर बंद हुए थे।

750 शुद्धता वाले सोने के भाव 58055 रुपये से शुरू होकर 58340 रुपये पर बंद हुए थे। 585 शुद्धता वाले सोने के भाव 45283 रुपये से शुरू होकर 45505 रुपये पर बंद हुए थे। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी के एक किलोग्राम के भाव 90056 रुपये से शुरू होकर 90850 रुपये पर बंद हुए थे।

गुरुवार को यह थे सोना-चांदी के भाव

इससे पूर्व गुरुवार को 999 शुद्धता वाले सोने के भाव 76559 रुपये प्रति 10 ग्राम से शुरू होकर 76932 रुपये पर बंद हुए थे। वहीं 995 शुद्धता वाले सोने के भाव 76252 रुपये से शुरू होकर 76624 रुपये पर बंद हुए थे। 916 शुद्धता वाले सोने के भाव 70128 रुपये से शुरू होकर 70470 रुपये पर बंद हुए थे।

इसी तरह 750 शुद्धता वाले सोने के भाव 57419 रुपये से शुरू होकर 57699 रुपये पर बंद हुए थे। 585 शुद्धता वाले सोने के भाव 44787 रुपये से शुरू होकर 45005 रुपये पर बंद हुए थे। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी के एक किलोग्राम के भाव 90620 रुपये से शुरू होकर 90317 रुपये पर बंद हुए थे।

मिस्ड कॉल से भी जान सकते भाव

यदि आप सोना और चांदी के रेट घर बैठे पता करना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल भर करना है। इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। जिसके जरिए आप सोना-चांदी के लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं।

मेकिंग चार्ज और जीएसटी अलग से

एसोसिएशन द्वारा जो भाव घोषित किए जाते हैं वे सोना और चांदी के बेस प्राइज रहते हैं। इसके बाद इसमें मेकिंग चार्ज और 3 प्रतिशत जीएसटी अलग से जुड़ता है। इसलिए स्थानीय स्तर पर सोना-चांदी के भाव अलग हो सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment