Funny Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
एक आदमी अपने कर्जदार
को जोर-जोर से पीट रहा था
लोग उसे बचाने आए और पूछा
क्या हुआ, आप इसे पीट क्यों रहे हो
वह आदमी बोला
मैं इससे अपने पैसे मांग रहा हूं
पर हमेशा कहता है कि
मेरी बीवी हॉस्पिटल में है
और पैसे नहीं देता है
पर आज मुझे पता चला कि
इसकी बीवी नर्स है
—————————
एक बच्चा अपने पापा के पास गया
और बोला- पापा एक आदमी आया है
और वह स्विमिंग पुल बनाने
के लिए चंदा मांग रहा है
पापा बोले- जाओ बेटा उसे
एक लोटा पानी दे आओ
—————————
मेरे दोस्त ने एक लड़की को प्रपोज किया
लड़की ने उससे कहा
मुझे ऐसी वैसी मत समझना
मैं सबसे अलग हूं
लड़के ने भी उसे अलग तरह से प्रपोज किया
फूलों की जगह उसे
सिगरेट का बंडल पकड़ा दिया
सबसे अलग तरीका
—————————
एक आदमी शेविंग बनवा रहा था
इस बीच हज्जाम के ऊपर चिल्लाया
यह क्या, तुमने तो मेरी
शेविंग के साथ-साथ चमड़ी भी छील दी
हज्जाम ने बहुत उदारता से कहा
कोई बात नहीं भाई
आप सिर्फ शेविंग के पैसे देना
—————————
एक बात जिंदगी में हमेशा याद रखना
अगर किसी ने तुम्हारा अपमान किया
तुम्हें खाना खाने को नहीं पूछा
और तुम्हें घर से भगा दिया
तो यार बुरा क्या मानने का
बड़े-बड़े शहरों में ऐसी
छोटी-छोटी बातें होते रहती है
बेशर्म बनो और खुशी से जीयो