Driving license cancelled: एमपी में ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर हो रहा बड़ा बदलाव, यह गलती करते ही लाइसेंस होगा निरस्त

By
On:

Driving license cancelled: देश के अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में भी अभी तक ट्रैफिक नियम तोड़ने पर केवल चालानी कार्रवाई ही होती थी। लेकिन, अब इसमें बड़ा बदलाव होने वाला है। अब उन वाहन चालकों के सीधे ड्राइविंग लाइसेंस ही निरस्त कर दिए जाएंगे, जो कि बार-बार ट्रैफिक रूल्स तोड़ते हैं। इस व्यवस्था की शुरूआत जल्द ही राजधानी भोपाल से होगी। इसके बाद अन्य शहरों में भी यह व्यवस्था लागू की जाएगी।

दरअसल, भोपाल में परिवहन विभाग द्वारा इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को अब पहले से मजबूत किया जा रहा है। इसी के तहत यह प्रावधान भी किया जा रहा है कि जो बार-बार ट्रैफिक रूल्स को तोड़ते हैं, उनका सीधे ड्राइविंग लाइसेंस ही निरस्त कर दिया जाए। इसके तहत चार बार नियम तोड़ने पर जुर्माने की कार्रवाई होगी और पांचवीं बार नियम तोड़ते ही ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। (Driving license cancelled)

कैमरों से की जाएगी निगरानी (Driving license cancelled)

वाहन चालकों की निगरानी भोपाल के 32 चौक-चौराहों पर लगे हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से होगी। इन कैमरों से अभी तक ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को नोटिस जारी करने और जुर्माना करने की कार्रवाई होती थी। इसके विपरीत अब नियम तोड़ने पर चार नोटिस जारी होंगे और फिर पांचवीं बार में लाइसेंस ही निरस्त कर दिया जाएगा।

की जा रही है यह सभी व्यवस्थाएं (Driving license cancelled)

इस पूरे प्लान को अमली जामा पहनाने के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी भोपाल और टेक्रोसेस कंपनी के सॉफ्टवेयर को जल्द ही परिवहन विभाग के सर्वर से जोड़ा जाएगा। शुरूआत में इस व्यवस्था को भोपाल में रजिस्टर्ड वाहनों पर लागू किया जाएगा।

चालक की की जाएगी पहचान (Driving license cancelled)

नए सिस्टम में ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वाले वाहनों की जानकारी परिवहन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद चालक की पहचान की जाएगी। चालक की पहचान होने के बाद उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

अन्य शहरों में भी लागू होगा सिस्टम (Driving license cancelled)

फिलहाल इस नई व्यवस्था की शुरूआत भोपाल में की जाएगी। हालांकि इंदौर में भी इसी सिस्टम पर काम हो रहा है। इन दोनों जगह इस व्यवस्था के सफल होने पर प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में भी इसे लागू किया जा सकेगा। नए सिस्टम से वाहन चालकों में लाइसेंस निरस्त होने का डर रहेगा, जिससे वे ट्रैफिक रूल्स को फॉलो कर वाहन चलाएंगे।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment