Comedy Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
विश्व में सिर्फ एक ही ऐसी चीज है
जिसके काम न करने पर
उसकी पीठ थपथपाई जाती है
और वह है
टीवी का रिमोट
——————–
चिंटू: यार मेरी गाय
दूध नहीं दे रही है
मिंटू: गाय दूध देती नहीं है
दूध निकालना पड़ता है
——————–
एक जमाना था जब लोग
प्यार में अमर हो जाते थे
फिर प्यार में अंधे होने लगे
अब तो प्यार में इंसान
तोतले ही हो जाते हैं
कहते हैं मेले बाबू ने थाना थाया
——————–
भारत में ज्ञान बांटने वाली टॉप फाइव यूनिवर्सिटी
पान का ठेला
चाय का ठेला
शराब पीया हुआ आदमी
सैलून दुकान, अगर भीड़ हो तो
और सबसे आखरी और महत्वपूर्ण
व्हाट्सएप
आपकी कौनसी यूनिवर्सिटी फेवरेट है
——————–
चाय में चीनी कितनी लोगे
यह नौटंकी सिर्फ फिल्मों में ही चलती है
असल जिंदगी में तो
जैसी सामने आई
वैसी ही पीना पड़ता है
नहीं तो वह भी नहीं मिलेगी
——————–
जब दीपावली पर
अलमारी खोलो तो
सारे कपड़े पुराने लगते हैं
और वही अलमारी जब
होली पर खोलो तो
सारे कपड़े नए लगते हैं
हाय क्या करें