Cobra video : कोबरा सांप सबसे खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है। यह बात अलग है कि उसका जहर सबसे अधिक जहरीला नहीं होता। दूसरे कई सांप ऐसे होते हैं जिनका जहर कोबरा से भी अधिक जहरीला होता है। इसके बावजूद कोबरा का फन फैलाया हुआ और तेज तर्रार आक्रामक अंदाज उसे बेहद खतरनाक बना देते हैं।
यही कारण है कि इस अंदाज में कोबरा सांप के वीडियो देखना लोगों को बेहद पसंद आते हैं। वहीं दूसरी ओर यदि कोबरा सांप इसी रूप में प्रत्यक्ष रूप से सामने आ जाए तो लोगों की हालत खराब हो जाती है। अन्य सांपों की तरह कोबरा सांप भी रिहायशी इलाकों में आकर घर-दुकान और अन्य स्थानों पर भी पहुंच जाते हैं। यह बात अलग है कि कई बार उससे खतरा देख कर लोग उसकी जान भी ले लेते हैं।
मंगलवार की रात 9 बजे के लगभग बैतूल शहर के सदर क्षेत्र में भी लोगों को कोबरा सांप के ऐसे ही आक्रामक अंदाज और रूप को देखने का मौका मिला। यहां कोबरा सांप के नजर आते ही लोगों में हड़कंप मच गया। दूसरी ओर कोबरा सांप भी लोगों से डर कर एक गड्ढे में जाकर छिप गया था। चूंकि वह लोगों को नजर आ चुका था, इसलिए उसे वहां से दूर करना भी जरुरी था।
यही कारण है कि लोगों ने तत्काल ही इसकी सूचना सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को दी। सूचना मिलते ही विशाल मौके पर पहुंचे। अब चूंकि सांप गहरे गड्ढे में था, इसलिए उसे बाहर लाने के लिए खुदाई करना जरुरी था। लिहाजा लोगों ने वहां खुदाई शुरू की। करीब डेढ़ घंटे तक खुदाई के बाद सांप के करीब तक पहुंचा जा सका।
इधर जैसे ही खुदाई सांप के करीब तक पहुंची, वैसे ही कोबरा फन फैलाकर बड़ी तेजी से आक्रामक अंदाज में बाहर आया। उसका यह अंदाज देख कर लोग सिहर उठे। वह बार-बार फन फैलाकर हमले करता रहा। हालांकि सर्प मित्र विशाल ने पूरी सावधानी के साथ उसका रेस्क्यू कर लिया। साथ ही मौजूद लोगों को सलाह दी कि सांप के नजर आने पर उसे नुकसान नहीं पहुंचाएं बल्कि सर्प मित्र को सूचित करें ताकि उन्हें उनके अनुकूलित वातावरण में पहुंचाया जा सके।