Cobra ka video : जहरीले सांपों का रिहायशी इलाकों में पहुंच जाना कोई बड़ी बात नहीं है। कभी-कभी यह ऐसे स्थानों पर भी पहुंच जाते हैं, जहां यदि इन पर नजर ना जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे ही एक मामले में सोमवार को बैतूल शहर के गाड़ाघाट टिकारी क्षेत्र में एक स्कूल के बिलकुल पास एक खतरनाक कोबरा सांप पहुंच गया।
सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब सूचना मिली थी कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गाड़ाघाट टिकारी के पास एक बहुत बड़ा कोबरा सांप है। सूचना मिलते ही विशाल मौके पर पहुंचे और इस कोबरा सांप का रेस्क्यू किया। इसके बाद उसे अनुकूलित वातावरण में ले जाकर छोड़ दिया।
सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा बताते हैं कि यह सांप काफी लंबा और खतरनाक था। रेस्क्यू के दौरान वह लगातार आक्रामक अंदाज में फन से वार करने की कोशिश करते रहा। उसके तेवर ऐसे थे कि पास ही खड़े बच्चे और शिक्षक भी सहम उठे। शुक्र था कि इसे समय रहते देख लिया गया और सूचना मिलने पर उसका रेस्क्यू कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि सांप अक्सर भोजन-पानी की तलाश में इंसानी बस्तियों में आ जाते हैं। यह वैसे तो किसी पर खुद होकर हमला नहीं करते हैं, लेकिन इन्हें यह गलतफहमी हो जाए कि उन पर हमला हो रहा है तो वे अपने बचाव में डंस लेते हैं। इसलिए बेहतर है कि यदि सांप कहीं नजर आए तो सर्पमित्र को सूचना दे दें। इससे सांप भी सुरक्षित रहेंगे और लोग भी।