Cobra Ka Video: मध्यप्रदेश के बैतूल शहर और उसके आसपास के इलाकों में कोबरा और अन्य कई जहरीले सांपों का रिहायशी इलाकों में पहुंच जाना आम बात है। कई बार वे घरों के भीतर तक चले जाते हैं। इसकी सूचना मिलने पर सर्पमित्र द्वारा इनका रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में ले जाकर छोड़ा जाता है।
सांपों के घरों और दुकानों में आ जाने के कारण लोगों को भी खासी बरतना पड़ता है। ऐसे ही एक मामले में दो दिन पहले जिला मुख्यालय के समीप स्थित दनोरा ग्राम की एक राइस मिल के गोदाम में एक खतरनाक कोबरा सांप पहुंच गया था। करीब 6 फीट लंबे इस कोबरा सांप के नजर आते ही वहां काम कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया।
उन्होंने तुरंत ही बैतूल के सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को इसकी सूचना दी। विशाल विश्वकर्मा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और उस कोबरा सांप का रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि भारत में सबसे ज्यादा मौतें कोबरा सांप के डंसने से ही होती है। इसलिए इस सांप से सतर्क रहना बेहद जरुरी है।
उन्होंने बताया कि कोबरा सांप की तादाद काफी अधिक हैं। इसके चलते यह कहीं भी नजर आ जाते हैं। सांप के नजर आने पर इन्हें मारने या खुद पकड़ने का रिस्क नहीं लेना चाहिए। यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। बेहतर यही है कि कहीं भी सांप दिखे तो सर्प मित्र को सूचित करें।