Cobra Amazing Video : शेर को जंगल का राजा कहा जाता है और अपने राजशाही अंदाज में वह यह बात हर बार साबित भी करता है कि वह वाकई में जंगल का राजा है। यही कारण है कि तेंदुआ, चीता जैसे अन्य खतरनाक वन्य जीव भी उससे खौफ खाते हैं। भिड़ंत होने पर वह बाघ पर भी भारी ही पड़ता है।
दूसरी ओर बात यदि सांपों की करें तो कोबरा सांप, सांपों में सबसे जहरीला नहीं होता, लेकिन उसका अंदाज उसे खुद ही सांपों का राजा बना देते हैं। उसका फन फैलाकर खड़ा हो जाना और खतरा भांपते ही निडर अंदाज में हमले करने का अंदाज सभी को भाता है। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर सांपों में सबसे अधिक कोबरा को देखना लोग पसंद करते हैं। यह बात अलग है कि कोबरा से यदि आमना-सामना हो जाए तो किसी की भी हालत खराब हो सकती है।
सांपों के लाखों वीडियो इंटरनेट पर मौजूद हैं, लेकिन कोबरा के वीडियो जमकर वायरल होते हैं। महाराष्ट्र के सर्पमित्र आकाश जाधव द्वारा यू ट्यूब पर (अपने चैनल @sarpmitra.akashjadhav पर) शेयर किया गया एक कोबरा के रेस्क्यू का वीडियो भी इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। वैसे तो यह वीडियो 7 माह पहले शेयर किया गया था, लेकिन अभी भी खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में देख सकते हैं कि सर्पमित्र आकाश किसी गांव में स्थित एक मकान में मौजूद कोबरा सांप का रेस्क्यू करने पहुंचते हैं। यह कोबरा बेहद खतरनाक और खूंखार अंदाज में रहता है। यहां तक कि खुद को बचाने के लिए हमला करने वह अपना फन 2 फीट ऊपर तक उठा लेता है। वह बार-बार अपने फन से हमला भी करता है।
आखिरकार थोड़ी मशक्कत के बाद सर्पमित्र आकाश उस साढ़े 5 फीट लंबे कोबरा का रेस्क्यू कर लेते हैं। इसके बाद वे उसे ले जाकर जंगल में छोड़ देते हैं। इस सांप का रेस्क्यू करते हुए वे कोबरा के बारे में कई उपयोगी और रोचक जानकारियां भी देते हैं। इसके साथ ही सांपों के मामले में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी भी देते हैं।