Best horror movie: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘द भूतनी’ और “ओए भूतनी के” बीच होगी रोमांचक टक्कर

By
On:

मुंबई (अनिल बेदाग) (Best horror movie)। स्त्री और भूल भुलैया की जबर्दस्त सफ़लता ने बॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी फ़िल्मों की लाइन लगा दी है। और अब तो ऐसा हो गया है कि फ़िल्मों के नाम भी एक जैसे रखे जाने लगे हैं। एक ओर जहां संजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है वहीं उसके अगले हफ्ते 25 अप्रैल को एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म “ओए भूतनी के” रिलीज होने जा रही है। जिसमें मिथुन चक्रवर्ती के पुत्र मिमोह हीरो हैं।

सिर्फ एक सप्ताह के अन्तर मे यह दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी। हॉरर कॉमेडी फिल्म “ओए भूतनी के” की टीम फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित लग रही है। मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती पहली बार इस हॉरर कॉमेडी जानर में नजर आएंगे हालांकि वह हॉरर फिल्म हॉन्टेड मे अपनी अदाकारी से प्रभावित कर चुके हैं। (Best horror movie)

विज़न मोशन फिल्म्स के बैनर तले बनी पिक्चर में मिमोह चक्रवर्ती के अलावा आदित्य कुमार, निकिता शर्मा, डायना खान, रोहित सूर्यवंशी, अमित सिन्हा, जितेंद्र यादव और जीत राय जैसे कलाकारों ने अदाकारी की है। यह फैमिली ड्रामा सभी के देखने लायक है। फिल्म के निर्देशक अजय कैलाश यादव का कहना कि ओय भूतनी के” अपने नाम के अनुसार इसकी कहानी भी काफी अलग और युवाओं को पसन्द आने वाली है। फ़िल्म में हास्य और डर का अद्भुत मिश्रण है। (Best horror movie)

हमारी फिल्म काफी समय से अपने टाइटल को लेकर मीडिया में और दर्शकों के बीच चर्चा में थी. और अब अचानक हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ का रिलीज डेट एनाउंस हुआ। हमारी फिल्म ओय भूतनी के” उसके अगले हफ्ते थिएटर में आ रही है। हमारी फिल्म का ट्रेलर और म्युज़िक लॉन्च 7 अप्रैल को भव्य समारोह में होने वाला है। हमें अपनी स्टोरी और इसके अनोखे कॉन्सेप्ट पर पूरा भरोसा है। (Best horror movie)

फ़िल्म के निर्माता जसपाल सिंह पी घुनिया ने भी उम्मीद जताई है कि फिल्म ओय भूतनी के” ऑडिएंस का भरपूर मनोरंजन करने मे कामयाब होगी। फ़िल्म ओय भूतनी के” के निर्माता जसपाल सिंह पी घुनिया, राजेश शाक्या, प्रवीण बब्बर सूर्यवंशी और नितिन यू. तिवारी हैं। डीओपी नरेन गेड़िया, कोरियोग्राफर राजू राय, संगीतकार आसिफ चांदवानी सिंगर्स नक्काश अज़ीज़ और यासिर देसाई एवं एडिटर अशफाक मकरानी हैं। (Best horror movie)

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment