Ajab Gajab: पहले कहा जाता था कि अपराधी पुलिस से चार कदम आगे चलते हैं। पुलिस अपराध रोकने के लिए जो तरीके अपनाती है, अपराधी उसकी तोड़ पहले ही निकाल लेते हैं जिससे उन तक पहुंचना पुलिस के लिए बड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन, अब यह कहावत झूठी साबित होती नजर आ रही है। अब पुलिस नई-नई टेक्नालॉजी की मदद से अपराधियों से चार कदम आगे चल रही है। यही कारण है कि नए-नए तरीके से अपराध करने के बावजूद अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ने से बच नहीं पाते हैं।
कुछ ऐसा ही कारनामा हाल ही में गुजरात की पुलिस ने कर दिखाया है। गुजरात में पुलिस ने एक शातिर और फरार आरोपी को पकड़ने के लिए कुछ ऐसा दिमाग लगाया जिसकी उम्मीद अपराधी तो दूर किसी ने भी नहीं की होगी। पुलिस के द्वारा अमल में लाए गए इस तरीके वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही पुलिस को खासी वाहवाही भी इस तरीके के लिए मिल रही है। (Ajab Gajab)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @MrSinha_ एकाउंट से इस पूरे मामले का यह वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो के बारे में बताया गया है कि गुजरात पुलिस एक अपराधी को पकड़ने पहुंचती है। पुलिस को देख कर वह अपराधी फरार हो जाता है। इस पर पुलिस बिल्कुल परेशान या निराश नहीं होती है बल्कि भाग रहे अपराधी पर नजर बनाए रखने के लिए ड्रोन का सहारा लेती है। ड्रोन से उसकी लाइव लोकेशन पर नजर रखी जाती है। (Ajab Gajab)
अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन वह पल-पल पुलिस की निगाह में रहता है। इससे पुलिस बड़े इत्मीनान के साथ उसका पीछा करती रहती है और आराम से उसे दबोच लेती है। संभवत: किसी राज्य की पुलिस ने पहली बार किसी अपराधी को पकड़ने के लिए यह तरीका आजमाया है। यही कारण है कि पुलिस के इस तरीके की जमकर तारीफ हो रही है। (Ajab Gajab)
नीचे देखें पुलिस द्वारा ड्रोन के सहारे भाग रहे अपराधी की निगरानी का वीडियो… (Ajab Gajab)
Gujarat Police is becoming hi-tech.
— Mr Sinha (@MrSinha_) January 29, 2025
When Police reached to catch a criminal, he started running away, but the police used a drone for live footage and caught him.
Brilliant!👏🏼 pic.twitter.com/yFHJ7zUc9X
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in