Ajab Gajab News : चूहे ने डेढ़ घंटे तक रूकवाई सुपरफास्ट ट्रेन, यात्रियों में मचा हड़कंप, यह थी वजह

By
On:

विनोद पातरिया, घोड़ाडोंगरी (Ajab Gajab News)। कहा जाता है कि छोटी से छोटी चीज भी क्या बड़ा काम कर लें, कह नहीं सकते। ऐसा ही कुछ नजारा मंगलवार शाम को मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में स्थित घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर भी देखने को मिला। यहां एक चूहे ने डेढ़ घंटे तक एक सुपरफास्ट ट्रेन को रोके रखा। यह बात अलग है कि उसे यह काम अपनी जान देकर करना पड़ा।

मामला यह है कि घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर मन्नारगुडी से जोधपुर जा रही सुपरफास्ट ट्रेन एक चूहे के कारण करीब डेढ़ घंटे तक रुकी रही। घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर शाम करीब 5.30 बजे जैसे ही ट्रेन आकर रुकी, ट्रेन के एसी कोच बी-7 में कोच ने एक वायर काट दिया। जिससे वह झुलस गया। वहीं कोच में धुआं उठने लगा।

धुएं के कारण बजने लगा सायरन

एसी कोच में धुएं के कारण सायरन बजने लगा। जिससे यात्री घबरा गए और ट्रेन से नीचे उतरने लगे। जिस पर आरपीएफ एवं रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ट्रेन में तैनात एसी मैकेनिक द्वारा मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य किया गया। इसके बाद करीब 7 बजे ट्रेन को इटारसी की ओर रवाना किया गया।

चूहे के कारण हुआ था शॉर्ट सर्किट

ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री विजय ने बताया कि मन्नारगुड़ी से जोधपुर जा रही सुपरफास्ट ट्रेन का घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं था। लेकिन, इस ट्रेन को घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर रोका गया था। इसी दौरान ट्रेन के बी-7 कोच में धुआं उठने लगा। जिससे ट्रेन में अलार्म बजा जिससे यात्री घबरा गए। आरपीएफ और एसी मैकेनिक मौके पर पहुंचे और जहां से धुंआ निकल रहा था। वहां खोलकर देखा तो वहां चूहा जल रहा था। जिस पर सुधार कार्य किया गया।

स्पेशल ट्रेन के इंजन में आई खराबी

दूसरी ओर घोड़ाडोंगरी और इटारसी सेक्शन में ढोडरामोहार रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार शाम को बेंगलुरु से दानापुर जा रही स्पेशल ट्रेन के इंजन में खराबी आ गई। जिसके चलते करीब 2 घंटे तक ट्रेन को रोकना पड़ा। वहीं ट्रेन के इंजन में आई खराबी के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को बरबतपुर, घोड़ाडोंगरी, बैतूल, मरामझिरी रेलवे स्टेशन पर रोका गया।

रेलवे पीआरओ ने किया घटना से इंकार

इधर मध्य रेल नागपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी यश जनबंधु ने बताया कि ट्रेन में धुआं उठने एवं खराबी आने की कोई सूचना नहीं मिली है।

यहां देखें इस पूरी घटना का वीडियो…

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment