Ajab Gajab News : बगैर एक कदम चले नाप डाली धरती की परिधि, मढ़ई में अनूठा प्रयोग, देखें कैसे हुआ संभव

By
On:

Ajab Gajab News : मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल मढ़ई में पर्यटक आए तो थे टाईगर एवं अन्य वन्य प्राणियों से साक्षात्कार करने, लेकिन यहां उन्होंने कुछ और ही विलक्षण कार्य कर डाला। अपनी जंगल सफारी करने के बाद पर्यटक जब अपनी होटल पहुंचे तो वहां प्रांगण में एक स्थान पर रह कर ही उन्होंने पृथ्वी की परिधि की लंबाई माप ली।

नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू द्वारा मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल मढ़ई रिवरसाईड लॉज प्रांगण में आयोजित प्रयोग में देश के विभिन्न राज्यों से आए पर्यटकों से पृथ्वी की परिधि मापने के लिए 2300 साल पहले उपयोग की जाने वाली ग्रीक एस्ट्रोनॉमर इरेटोस्थेनीज पद्धति का इस्तेमाल किया। इससे पृथ्वी की परिधि का मान 40, 696 किमी ज्ञात किया गया। जो कि वास्तविक मान 40,075 किमी के काफी करीब था।

सारिका द्वारा आयोजित प्रयोग में सुबह 11.30 बजे 4 फीट के पाईप को सीधा खड़ा करके उसकी बनने वाली छाया की लंबाई को हर 5 मिनिट बाद मापा गया। 12.20 पर बनी सबसे छोटी छाया के कोण को चांदे की मदद से मापा गया। इस कोण और मकर रेखा से मढ़ई की दूरी के अनुपात की 360 डिग्री कोण तथा पृथ्वी की परिधि से तुलना की गई।

सारिका ने बताया कि आज विंटर सोलिस्टिस की खगोलीय घटना के दिन मकर रेखा पर सूर्य की किरणें ठीक लंबवत पड़ रहीं थी। तो वहां से 5087 किमी की एयर डिस्टेंस पर जब मढ़ई में पाईप की छाया मापी गई तो कोण का मान लगभग 45 डिग्री मिला।

इस कोण और मकर रेखा की दूरी के अनुपात की गणना से बिना कदम बढ़ाये पर्यटकों ने पृथ्वी की परिधि की गणना की। पर्यटकों ने प्रयोग से जाना कि अगर पृथ्वी की परिक्रमा करने का पर्यटन करना हो तो 40000 किमी से कुछ अधिक चलना होगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment