Ajab Gajab : भारत और दुनिया भर में कई ऐसी जगहें हैं जहां तरह-तरह के चमत्कार और अनोखी घटनाएं होती रहती हैं। कई घटनाएं तो ऐसी होती हैं, जिन पर यकीन करना ही मुश्किल हो जाता है। ऐसे कई स्थानों के बारे में आपने सुना और कुछ को देखा भी होगा। आज हम ऐसे ही एक स्थान के बारे में जानेंगे, जहां ऐसा कुछ होता है कि नजारा देख लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। खास बात यह है कि यह जगह भारत में ही है।
इस जगह के बारे में जानने से पहले हम एक और चर्चा कर लेते हैं। साइकिल से लेकर कार, बस और ट्रक तक जैसे वाहनों को हमने केवल ढलान में बिना इंजन की ताकत के लुढ़कते देखा होगा। हम क्या कोई भी यह कल्पना तक नहीं कर सकता है कि यही वाहन ढलान के विपरीत चढ़ाई की ओर बिना इंजन चालू किए बढ़ जाए। लेकिन, हम जिस जगह की आज चर्चा कर रहे हैं, वहां पर ठीक यही चमत्कार होता है।
जी हां, इस जगह पर पहुंचने के बाद कार को बंद कर दें तो भी वह अपने आप पहाड़ की ओर चढ़ाई में चढ़ने लग जाती है। यह चमत्कार होता है भारत के लद्दाख में स्थित मैग्नेटिक हिल नामक स्थान पर। यह जगह लेह-कारगिल नेशनल हाईवे पर लेह शहर से 30 किलोमीटर दूर है। यहां पर जैसे ही गाड़ियां पहुंचती हैं और उन्हें न्यूट्रल करके बंद कर दिया जाता है तो वे गाड़ियां खुद ही ऊंचे पहाड़ पर चढ़ने लगती है। इस स्थान को मिस्ट्री हिल या ग्रैविटी हिल के नाम से भी जाना जाता है। यहां एक बोर्ड भी लगा है जिस पर लिखा है कि आप अपनी गाड़ी को न्यूट्रल में पार्क करें। जैसे ही गाड़ी को न्यूट्रल किया जाता है, वह स्वयं ही आगे की ओर बढ़ने लगती है।
इस जगह के बारे में जानकारी मिलने पर कई वैज्ञानिकों ने भी यहां पर गहरी पड़ताल की है। इसमें यह बात सामने आई कि इस पहाड़ी की मैग्नेटिक ग्रैविटी के कारण ऐसा होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस पहाड़ी का अपना चुंबकीय गुरूत्वाकर्षण है। इस चुंबकीय बल के कारण ही वाहन ऊपर की ओर खींचे चल जाते हैं। हालांकि स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां काफी पहले एक सड़क थी, जो लोगों को सीधे स्वर्ग ले जाती थी। जो लोग स्वर्ग जाने के लायक थे, वे सीधे इस रास्ते से चले गए और जो लायक नहीं थे, वे यहीं रह गए।