Pink Micromoon 2025: शनिवार को हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर शाम को उदित होने वाला चंद्रमा इस साल के लिये पूर्णिमा पर दिखने वाला माइक्रोमून (Pink Micromoon 2025) होगा। धरती से इसकी काफी अधिक दूरी होने के कारण इसके साथ यह स्थिति बनेगी।
इस बारे में बताते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने कहा कि आज पृथ्वी से चंद्रमा लगभग 4 लाख 5 हजार किलोमीटर से कुछ अधिक दूरी पर होगा। अधिक दूर होने के कारण यह सुपरमून की तुलना में अपेक्षाकृत छोटा महसूस होगा। जब पूर्णिमा पर चंद्रमा लगभग 3 लाख 60 हजार किलोमीटर के आसपास होता है तो पास होने से सुपरमून के रूप में दिखता है।
- Read Also: Accident News Today: भोपाल-बैतूल नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, पुलिस आरक्षक की मौके पर मौत
सारिका ने बताया कि पश्चिमी देशों में खिलने वाले पिंक फूलों के कारण इसका नाम पिंक मून दिया गया है। चंद्रमा शाम कन्या तारामंडल में हस्त नक्षत्र तारे में उदित होकर सुबह सबेरे तक दिखेगा। अस्त होते समय भारतीय समय अनुसार प्रात: 5 बजकर 52 मिनिट पर यह ठीक माइक्रोमून की स्थिति में होगा। (Pink Micromoon 2025)