Betul News Today: रेलवे ट्रैक पर मिले युवक-युवती के शव, परिजनों से पूछताछ में यह खुलासे

By
On:

Betul News Today: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह युवक-युवती के शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिले थे। शाहपुर पुलिस द्वारा इस मामले में परिजनों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई गई। इसमें पूरे मामले को लेकर कई जानकारियां सामने आई हैं।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि आज थाना शाहपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बरबतपुर रेलवे स्टेशन एवं घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन के बीच डाउन ट्रैक पर एक युवक एवं युवती के शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े हुए हैं।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

इस सूचना पर तत्काल शाहपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मृत युवक की पहचान शिवकुमार परते पिता तुलसी परते उम्र 23 वर्ष निवासी गौनापुर थाना शाहपुर के रूप में मृतक के भाई सुनील परते द्वारा की गई।

मोबाइल के जरिए हुई युवती की शिनाख्त

घटना स्थल से मृतक का एंड्रॉयड मोबाइल क्षतिग्रस्त अवस्था में बरामद हुआ। मोबाइल के माध्यम से संपर्क करने पर मृतिका की पहचान अनीषा धुर्वे पिता रमेश धुर्वे उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी ग्राम बोरगांव थाना टिमरनी जिला हरदा के रूप में हुई।

टिमरनी थाने में दर्ज युवती की गुमशुदगी

जांच में ज्ञात हुआ कि मृतिका बीते 2-3 दिनों से घर से बिना बताए चली गई थी। जिसकी रिपोर्ट थाना टिमरनी में दर्ज की गई थी। इसी बीच 23 अगस्त को मृतक शिवकुमार ने मृतिका के घर फोन कर सूचित किया था कि अनीषा वापस घर आ गई है।

बाहर मजदूरी करता था मृतक शिवकुमार

मृतक के परिजनों से पूछताछ में पाया गया कि शिवकुमार बाहर मजदूरी करता था और गुरुवार को घर आया हुआ था। घटना वाले दिन घर में परिजन सलकनपुर यात्रा से लौटे थे और उसी समय घर पर अनीषा भी मौजूद थी।

रात में दोनों के बीच किसी बात पर विवाद

पुलिस के मुताबिक रात्रि में दोनों के बीच किसी बात पर मनमुटाव हुआ होगा, जिसके बाद दोनों घर से निकलकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। प्रथम दृष्टया जांच में यह प्रतीत होता है कि मृतिका अनीषा ने ट्रेन के सामने जाकर आत्महत्या की और उसे बचाने के प्रयास में शिवकुमार भी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

मृतिका के परिजनों ने की युवती की पहचान

मृतिका के परिजन शाहपुर आकर शव की पहचान कर चुके हैं। दोनों शवों का पीएम शासकीय अस्पताल शाहपुर में कराया जाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस संबंध में धारा 194 बीएनएसएस के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment