Project Aarohan Scholarship: देश में शिक्षा के लिए समान अवसर प्रदान करने की दिशा में केंद्र और विभिन्न संस्थाएँ लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एक सराहनीय पहल की शुरुआत की है।
एनएचएआई ने टोल प्लाजा कर्मचारियों के बच्चों को उच्च शिक्षा और करियर मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से ‘प्रोजेक्ट आरोहण’ लॉन्च किया है। इस प्रोजेक्ट से न केवल इन बच्चों की शिक्षा तक पहुँच बढ़ेगी बल्कि सामाजिक-आर्थिक असमानताओं को भी कम करने में सहायता मिल सकेगी।
दिल्ली में किया गया प्रोजेक्ट का शुभारंभ (Project Aarohan Scholarship)
इस कार्यक्रम का शुभारंभ नई दिल्ली स्थित एनएचएआई मुख्यालय में किया गया। इस अवसर पर एनएचएआई के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव के साथ वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक एवं संयुक्त सीईओ डॉ. जफर खान और एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस पहल को वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट और एसएमईसी ट्रस्ट के भारत केयर्स के सहयोग से लागू किया जाएगा।
प्रोजेक्ट आरोहण के यह उद्देश्य (Project Aarohan Scholarship)
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों को शिक्षा तक पहुँचाना।
- वित्तीय बाधाओं को दूर करके छात्रों को अवसर प्रदान करना।
- पहली पीढ़ी के शिक्षार्थियों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को मदद करना।
- सामाजिक-आर्थिक असमानताओं को कम करना।
- उच्च शिक्षा और रोजगार की दिशा में छात्रों को मार्गदर्शन देना।
तय किया गया बजट और अवधि (Project Aarohan Scholarship)
परियोजना के पहले चरण के लिए 1 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। यह चरण जुलाई 2025 से मार्च 2026 तक चलेगा।
किन बच्चों को कितनी देंगे छात्रवृत्ति (Project Aarohan Scholarship)
‘प्रोजेक्ट आरोहण’ के अंतर्गत कुल 500 छात्रों को शामिल किया जाएगा।
- कक्षा 11 से स्नातक अंतिम वर्ष तक के छात्र: प्रत्येक छात्र को 12000 रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी।
- स्नातकोत्तर एवं उच्च शिक्षा के इच्छुक छात्र: ५० मेधावी छात्रों को 50000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
- इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में कौशल निर्माण कार्यशालाएँ, करियर काउंसलिंग और संरचित मार्गदर्शन भी शामिल होगा।
शुभारंभ अवसर पर क्या बोले अध्यक्ष (Project Aarohan Scholarship)
एनएचएआई अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कहा कि प्रोजेक्ट आरोहण एनएचएआई की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत हम राजमार्गों को सुचारू रूप से चलाने वाले टोल कर्मचारियों के परिवारों की आकांक्षाओं को पूरा करना चाहते हैं। उनके बच्चों की शिक्षा और मार्गदर्शन में निवेश करना भारत के अगले दशक के विकास में निवेश करने जैसा है।
भावी पीढ़ी को बना रहे सशक्त (Project Aarohan Scholarship)
वहीं वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक और संयुक्त सीईओ डॉ. जफर खान ने कहा कि बुनियादी ढाँचे का निर्माण मानव क्षमता के निर्माण से जुड़ा है। प्रोजेक्ट आरोहण के माध्यम से एनएचएआई और भारत केयर्स के साथ साझेदारी कर हम आने वाली पीढ़ियों को सशक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। इससे न केवल छात्रों का भविष्य बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।
छात्रवृत्ति पाने की आवेदन प्रक्रिया (Project Aarohan Scholarship)
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए शैक्षणिक रिकॉर्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पहचान पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे। चयन प्रक्रिया पारदर्शी होगी। साथ ही योग्य छात्रों को नवीनीकरण सुविधा और निरंतर मार्गदर्शन भी मिलेगा।
ऐसे होगा योजना का क्रियान्वयन (Project Aarohan Scholarship)
परियोजना का क्रियान्वयन एसएमईसी ट्रस्ट द्वारा भारत केयर्स के माध्यम से किया जाएगा। छात्रों की प्रगति पर निरंतर निगरानी रखी जाएगी। मार्गदर्शन वर्कशॉप आयोजित की जाएँगी। रोजगार और उद्यमिता की दिशा में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- Read Also: Procurement Scam MP: मूंग और उड़द खरीदी में गड़बड़ी करने वालों पर गिरेगी गाज, अफसर भी नहीं बचेंगे
प्रोजेक्ट आरोहण से यह होंगे लाभ (Project Aarohan Scholarship)
- टोल प्लाजा कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा का अवसर मिलेगा।
- सामाजिक और आर्थिक बाधाएँ कम होंगी।
- उच्च शिक्षा और रोजगार में समान अवसर बढ़ेंगे।
- स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रशिक्षित और शिक्षित युवाओं का लाभ मिलेगा।
- राष्ट्र स्तर पर कुशल और शिक्षित मानव संसाधन तैयार होगा।
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
Q1. ‘प्रोजेक्ट आरोहण’ क्या है?
यह एनएचएआई और वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट की संयुक्त पहल है, जो टोल प्लाज़ा कर्मचारियों के बच्चों को छात्रवृत्ति और मार्गदर्शन उपलब्ध कराएगी।
Q2. इस योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
कक्षा 11 से लेकर स्नातक अंतिम वर्ष तक पढ़ने वाले छात्र, तथा उच्च शिक्षा की इच्छा रखने वाले मेधावी छात्र।
Q3. कितनी छात्रवृत्ति दी जाएगी?
- 500 छात्रों को 12,000 रुपये वार्षिक।
- 50 छात्रों को 50,000 रुपये छात्रवृत्ति।
Q4. आवेदन कैसे होगा?
एक ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा और आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।
Q5. योजना का लाभ किन समुदायों को मिलेगा?
निम्न-आय वर्ग, लड़कियाँ, पहली पीढ़ी के शिक्षार्थी, SC/ST/OBC और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in