Accident News Today: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में बीती रात भोपाल-बैतूल नेशनल हाईवे पर एक भीषण हादसा हो गया। यहां एक कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक पुलिस आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। यह आरक्षक शाहपुर थानांतर्गत पुलिस चौकी भौंरा में पदस्थ थे। बताया जाता है कि आरक्षक एक वारंट तामिल करवाने इटारसी की ओर गए थे। वहां से लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भौंरा पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक करण सिंह ठाकुर (30) एक वारंट तामिल करवाने इटारसी की ओर गए थे। शुक्रवार देर रात वे कार से वापस लौट रहे थे। इसी बीच रामपुरमाल डिपो के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई और पेड़ से टकरा गई। कार पलटने से वे कार से बाहर गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
आधार कार्ड के जरिए हुई पहचान (Accident News Today)
सुबह राहगीरों ने घटना की सूचना पर पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए पहचान की। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी कमला जोशी मौके पर पहुंचीं और परिजनों को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता विभाग की ओर से सौंपी। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगे भी विभाग द्वारा हरसंभव मदद की जाएगी।
- Read Also: Today betul news: बैतूल में फांसी पर लटका मिला होमगार्ड जवान का शव, परिवार पूजा के लिए गया था गांव
वर्ष 2018 में की थी पुलिस सेवा ज्वाइन (Accident News Today)
आरक्षक करण सिंह के साथी शुभम ठाकुर के अनुसार करण सिंह ने 2018 में पुलिस सेवा ज्वाइन की थी। वे बेहद मिलनसार और कर्तव्य के प्रति सजग थे। उनका पूरा परिवार पुलिस सेवा से जुड़ा रहा। पिता सुखलाल पुलिस में थे और भाई दीपक ठाकुर भी वर्तमान में नर्मदापुरम में तैनात हैं।
तीन साल पहले शादी, डेढ़ साल का बेटा (Accident News Today)
बताया जाता है कि आरक्षक करण की तीन साल पहले शादी हुई थी। उनका डेढ़ साल का बेटा है। कल उनकी पत्नी उनके मायके में एक पूजा कार्यक्रम में थी। इस हादसे की जैसे ही खबर मिली, वैसे ही पूरा परिवार शाहपुर पहुंच गया है। इस हादसे से पूरे परिवार में मातम पसरा है। करण के एक भाई की भी पूर्व में मृत्यु हो चुकी है।