Betul News Today: बैतूल। गर्मियों के मौसम में जिले में उत्पन्न होने वाली पेयजल समस्याओं से समय रहते निपटने के उद्देश्य से शुक्रवार को जनपद पंचायत बैतूल कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक अपरान्ह 2 बजे बैतूल विधायक हेमन्त खंडेलवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रीष्म काल में जिले में उत्पन्न होने वाली पेयजल संकट की स्थिति की पूर्व तैयारी एवं समाधान हेतु रूपरेखा तैयार करना था।
इस अवसर पर नल-जल योजनाओं के संचालन एवं संधारण, जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही विभिन्न ग्रामों में जल संकट के संभावित क्षेत्रों की पहचान कर उनके लिए वैकल्पिक पेयजल स्रोतों की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। (Betul News Today)
विशेष रूप से ट्यूबवेल खनन, हैंडपंप स्थापना, ट्यूबवेल मोटरों की उपलब्धता एवं पाइपलाइन विस्तार जैसे मुद्दों पर विस्तृत समीक्षा की गई। उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे समस्या-ग्रस्त ग्रामों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें और पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की बाधा न आने दें। (Betul News Today)
पेयजल आपूर्ति की नियमित निगरानी की जाए (Betul News Today)
विधायक हेमन्त खंडेलवाल ने बैठक के दौरान कहा कि पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल आपूर्ति की नियमित निगरानी की जाए तथा आगामी 15 दिवस के उपरांत पुनः समीक्षा बैठक आयोजित कर कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन किया जाए। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखते हुए सुझाव दिए, जिन पर अधिकारियों ने त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। (Betul News Today)
बैठक में यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थित (Betul News Today)
बैठक में जनपद पंचायत बैतूल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यगणों के साथ-साथ जिले के 77 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिव, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजीव कहार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैतूल सुश्री मीनाक्षी डाहरे, अनुविभागीय अधिकारी (पीएचई) रवि वर्मा तथा संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। (Betul News Today)