Surprise Inspection Betul: जनजातीय कार्य विभाग (Betul Tribal Department) सहायक आयुक्त बैतूल द्वारा बीते दिनों जनजातीय कन्या क्रीड़ा परिसर बैतूल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिसर में कई गंभीर अनियमितताएं (Betul Sports Complex Irregularities) सामने आई। इस पर 5 कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस जारी किए गए हैं। उधर मांडू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही पर संस्था प्रभारी चिकित्सक को निलंबित किया गया है।
सहायक आयुक्त बैतूल के निरीक्षण (Betul Inspection) के समय संस्था में पदस्थ खेलकूद शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। साथ ही छात्राओं को नियमित खेल गतिविधियों का अभ्यास नहीं कराया जा रहा था। परिसर में स्थापित जिम सामग्री भी अव्यवस्थित पाई गई, वहीं छात्राओं को पर्याप्त खेल सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई थी। इसके अलावा छात्रावास में साफ-सफाई की स्थिति भी बेहद खराब पाई गई।

इन्हें जारी किए गए शोकॉज नोटिस (Surprise Inspection Betul)
इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षिका अनिता जौंधलेकर, पीटीआई विनय यादव, सुनील सूर्यवंशी, अशोक चढोकार एवं रविकांत देशमुख को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। सहायक आयुक्त ने सभी संबंधित कर्मचारियों से इस संबंध में शीघ्र लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही परिसर की व्यवस्थाओं (Tribal Sports Facility MP) में सुधार लाने के निर्देश भी दिए हैं।
- Read Also: MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी, कई जिलों के लिए रेड-ऑरेंज अलर्ट
रेबीज वैक्सीन देने में अनावश्यक देरी (Surprise Inspection Betul)
उधर मध्यप्रदेश के धार जिले के मांडू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रेबीज वैक्सीन नहीं मिलने (MP Health Negligence) की घटना पर प्रदेश शासन द्वारा संज्ञान लिया गया है। प्रकरण की जांच कराई गई, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि डॉ. सुब्रत दास की धर्मपत्नी को रेबीज वैक्सीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही उपलब्ध कराई गई थी।

डॉ. चाँदनी डाबरोलिया को किया निलंबित (Surprise Inspection Betul)
तथ्यों के बावजूद संस्था प्रभारी डॉ. चाँदनी डाबरोलिया द्वारा अनावश्यक देरी एवं लापरवाही बरती (Rabies Vaccine Delay) गई, जिसके कारण उन्हें निलंबित (Mandu Health Center Suspension) कर दिया गया है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही (MP Govt Action) सहन नहीं की जाएगी।
सभी सीएमएचओ को दिए यह निर्देश (Surprise Inspection Betul)
इस संबंध में समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने जिलों में रेबीज वैक्सीन सहित सभी आवश्यक दवाओं की नियमित समीक्षा (Health Department MP) करें। किसी भी स्वास्थ्य संस्थान में दवाओं की कमी नहीं हो, समय से योजना अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। (Surprise Inspection Betul)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in