Surprise Inspection Betul: बैतूल क्रीड़ा परिसर में गड़बड़ियां उजागर, मांडू स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी निलंबित

By
On:

Surprise Inspection Betul: जनजातीय कार्य विभाग (Betul Tribal Department) सहायक आयुक्त बैतूल द्वारा बीते दिनों जनजातीय कन्या क्रीड़ा परिसर बैतूल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिसर में कई गंभीर अनियमितताएं (Betul Sports Complex Irregularities) सामने आई। इस पर 5 कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस जारी किए गए हैं। उधर मांडू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही पर संस्था प्रभारी चिकित्सक को निलंबित किया गया है।

सहायक आयुक्त बैतूल के निरीक्षण (Betul Inspection) के समय संस्था में पदस्थ खेलकूद शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। साथ ही छात्राओं को नियमित खेल गतिविधियों का अभ्यास नहीं कराया जा रहा था। परिसर में स्थापित जिम सामग्री भी अव्यवस्थित पाई गई, वहीं छात्राओं को पर्याप्त खेल सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई थी। इसके अलावा छात्रावास में साफ-सफाई की स्थिति भी बेहद खराब पाई गई।

इन्हें जारी किए गए शोकॉज नोटिस (Surprise Inspection Betul)

इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षिका अनिता जौंधलेकर, पीटीआई विनय यादव, सुनील सूर्यवंशी, अशोक चढोकार एवं रविकांत देशमुख को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। सहायक आयुक्त ने सभी संबंधित कर्मचारियों से इस संबंध में शीघ्र लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही परिसर की व्यवस्थाओं (Tribal Sports Facility MP) में सुधार लाने के निर्देश भी दिए हैं।

रेबीज वैक्सीन देने में अनावश्यक देरी (Surprise Inspection Betul)

उधर मध्यप्रदेश के धार जिले के मांडू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रेबीज वैक्सीन नहीं मिलने (MP Health Negligence) की घटना पर प्रदेश शासन द्वारा संज्ञान लिया गया है। प्रकरण की जांच कराई गई, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि डॉ. सुब्रत दास की धर्मपत्नी को रेबीज वैक्सीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही उपलब्ध कराई गई थी।

Breaking News Today: बोर्ड परीक्षा में नकल मामले में शिक्षिका के बाद अब केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष भी निलंबित

डॉ. चाँदनी डाबरोलिया को किया निलंबित (Surprise Inspection Betul)

तथ्यों के बावजूद संस्था प्रभारी डॉ. चाँदनी डाबरोलिया द्वारा अनावश्यक देरी एवं लापरवाही बरती (Rabies Vaccine Delay) गई, जिसके कारण उन्हें निलंबित (Mandu Health Center Suspension) कर दिया गया है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही (MP Govt Action) सहन नहीं की जाएगी।

सभी सीएमएचओ को दिए यह निर्देश (Surprise Inspection Betul)

इस संबंध में समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने जिलों में रेबीज वैक्सीन सहित सभी आवश्यक दवाओं की नियमित समीक्षा (Health Department MP) करें। किसी भी स्वास्थ्य संस्थान में दवाओं की कमी नहीं हो, समय से योजना अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। (Surprise Inspection Betul)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment