Indore Ujjain Greenfield Highway: मध्यप्रदेश में कनेक्टिविटी बढ़ाने (Madhya Pradesh Connectivity) पर खास फोकस किया जा रहा है। यही कारण है कि प्रदेश भर में नए-नए नेशनल हाईवे, ग्रीन फील्ड फोरलेन और एक्सप्रेसवे (MP Road Projects) बनाए जा रहे हैं। उधर उज्जैन में वर्ष 2028 में सिंहस्थ (Ujjain Singhast 2028) का आयोजन होना है। इसके चलते उज्जैन क्षेत्र में भी सड़कों के विकास पर खासा ध्यान दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में उज्जैन से इंदौर के बीच (Indore Ujjain Highway) भी एक नए ग्रीन फील्ड फोरलेन (Greenfield Expressway) को बनाने की तैयारी है। इसके लिए सर्वे का काम कराया जा रहा है। यह नया फोरलेन करीब 48 किलोमीटर लंबा होगा। इस ग्रीन फील्ड फोरलेन (Indore Ujjain New Highway) के बनने के बाद इंदौर से उज्जैन तक का सफर मात्र 30 मिनट (Ujjain Indore Travel) में किया जा सकेगा। यह नया फोरलेन (Greenfield Highway MP) रफ्तार को खासी गति देगा।

दो दर्जन से ज्यादा गांवों की ली जाएगी जमीन (Indore Ujjain Greenfield Highway)
इस 48 किलोमीटर लंबे ग्रीन फील्ड फोरलेन हाईवे का निर्माण 1370 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। यह मार्ग इंदौर और उज्जैन के कुल 25 गांवों से होकर गुजरेगा। इसके लिए इंदौर के 19 और उज्जैन के 6 गांवों की जमीन अधिग्रहीत की जाएगी। इन 25 गांवों से 225 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
सिंहस्थ बायपास से पितृ पर्वत तक बनेगा (Indore Ujjain Greenfield Highway)
यह ग्रीन फील्ड फोरलेन हाईवे (MP Infrastructure News) उज्जैन में सिंहस्थ बायपास से लेकर इंदौर के हातोद क्षेत्र में स्थित पितृ पर्वत के पास तक बनेगा। अभी इस प्रोजेक्ट पर सर्वे का काम चल रहा है। पानी के स्रोत, पेड़ और निर्माण आदि का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है।

बारिश के मौसम में तैयारी होगी डीपीआर (Indore Ujjain Greenfield Highway)
भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत प्रोजेक्ट (Road Development Projects) के लिए सरकार जमीन का पता लगाती है। इसके बाद धारा 19 के तहत खसरा नंबर और दस्तावेज लोगों को दिखाए जाते हैं और जमीन लेने की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाती है। इस प्रोजेक्ट की डीपीआर बारिश के मौसम में तैयार की जाएगी। अगस्त तक लोगों से सुझाव और आपत्तियां ली जाएंगी।
- Read Also: MP OBC Reservation Bill: मध्यप्रदेश में OBC को मिलेगा 27% आरक्षण, विधानसभा में जल्द पेश होगा बिल
क्षेत्रवासी कर रहे जल्द शुरू होने का इंतजार (Indore Ujjain Greenfield Highway)
सरकार मॉनसून के दौरान ही टेंडर प्रक्रिया भी पूरी करने की योजना बना रही है। इस मार्ग पर आने वाले ग्रामों के लोग भी इस प्रोजेक्ट के जल्द शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। प्रोजेक्ट शुरू होने पर जहां लोगों को रोजगार मिल सकेगा वहीं दूसरी ओर कारोबार में भी बढ़ावा होगा। (Indore Ujjain Greenfield Highway)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in