MP Weather Update: आगामी 1 और 3 फरवरी को 2 नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। यह पश्चिमोत्तर भारत को प्रभावित करेंगे। इनका असर मध्यप्रदेश में भी पड़ेगा। इसके चलते यहां कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। फिलहाल मौसम विभाग ने 2 फरवरी को प्रदेश के 10 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। दूसरी ओर अगले कुछ दिन कड़ाके की ठंड से प्रदेशवासियों को राहत मिलेगी।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा आज 29 जनवरी को जारी बुलेटिन के अनुसार आगामी 2 फरवरी को प्रदेश के देवास, शाजापुर, उज्जैन, आगरमालवा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। इधर राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ को निचले क्षोभमंडल स्तरों में पश्चिमी अफगानिस्तान पर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है। वहीं दो नए पश्चिमी विक्षोभ 01 से 04 फरवरी, 2025 के बीच उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है।

इन पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव में, 29 जनवरी से 04 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की से मध्यम वर्षा/बर्फबारी की संभावना है। 29 जनवरी से 04 फरवरी के दौरान हिमाचल प्रदेश में छिटपुट से लेकर छिटपुट वर्षा/बर्फबारी, 29 जनवरी और 01 फरवरी को उत्तराखंड में और 31 जनवरी से 04 फरवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट से लेकर छिटपुट हल्की से लेकर मध्यम वर्षा, 02 से 04 फरवरी के दौरान पूर्वी राजस्थान, विदर्भ में, 03 और 04 फरवरी को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में छिटपुट से लेकर छिटपुट हल्की से लेकर मध्यम वर्षा हो सकती है।
दूसरा पश्चिमी विक्षोभ यहां पर सक्रिय
निचले क्षोभमंडल स्तरों में पूर्वोत्तर असम पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके प्रभाव में, 29-31 जनवरी के दौरान अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 29-31 जनवरी के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट हल्की से लेकर मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
30 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं पूर्वी लहर के प्रभाव में, 29 जनवरी 01 फरवरी के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, जबकि 30 और 31 जनवरी को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में तथा 31 जनवरी को केरल और माहे में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
मध्यप्रदेश में तापमान की यह स्थिति
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। अधिकतम तापमान नर्मदापुरम, ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे। वहीं न्यूनतम तापमान नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर संभागों के जिलों में काफी बढ़े एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे नर्मदापुरम, ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे, इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।
प्रदेश में सबसे कम और अधिकतम तापमान
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री खरगौन में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री कल्याणपुर (शहडोल) में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की क्रमिक बढ़ोतरी होगी। इसके बाद तापमान में गिरावट आएगी।
इन जिलों में 12 डिग्री से कम रहा तापमान
इसके अलावा उमरिया में 7.6, देवरा (सिंगरौली) 7.9, राजगढ़ 8, खजुराहो (छतरपुर) 6, अमरकंटक (अनूपपुर) 8.1, चित्रकूट (सतना) 8.1, मंडला 8.3, रायसेन 8.5, गिरवर (शाजापुर) 8.6, रीवा 8.8, आंवरी (अशोकनगर) 9, जबलपुर 9.3, भोपाल 9.4, टीकमगढ़ 9.6, दमोह 9.8, सतना 10, सीधी 10, नौगाँव (छतरपुर) 10, गुना 10.2, सीहोर 10.3, पचमढ़ी (नर्मदापुरम) 10.4, ग्वालियर 10.9, मलाजखंड (बालाघाट) 11.6 और रतलाम 12 में डिग्री रहा।