Delhi-Mumbai Expressway: एमपी में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के कई पैकेज पर ट्रैफिक शुरू, ट्रैवलर ने दिखाया खूबसूरत नजारा

By
On:

Delhi-Mumbai Expressway: देश के सबसे लंबे और खूबसूरत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के जो पैकेज कंपलीट हो रहे हैं, उन पर ट्रैफिक भी शुरू कर दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश में भी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के अधिकांश हिस्सों से ट्रैफिक शुरू हो गया है। हाल ही में एक ट्रैवलर मोहित कुमार (@DetoxTravellerr) ने इस एक्सप्रेस-वे से सफर किया और इसकी विस्तृत जानकारी और खूबसूरत नजारे वीडियो और फोटो के माध्यम से सोशल मीडिया पर उपलब्ध कराए हैं। इसके साथ ही इस एक्सप्रेस-वे पर टोल चार्जेस आदि की जानकारी भी दी गई है।

उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे मध्यप्रदेश में पैकेज 16 से शुरू होता है। यह 25 किलोमीटर लंबा है। यह पैकेज राजस्थान से शुरू होकर मध्यप्रदेश तक आता है। इस पैकेज में एक इंटरचेंज और एक रेस्ट एंड सर्विस एरिया बनाया गया है। इसके अलावा पैकेज 18 में गरोठ के पास एक इंटरचेंज बनाया जा रहा है। इससे 130 किलोमीटर लंबे उज्जैन रोड से जुड़ सकते हैं।

मध्यप्रदेश में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे गुजरात की ओर से मेघनगर से लगी अनास नदी के पास से प्रवेश करता है। इसके बाद यह थांदला, सैलाना, खेजड़िया, शामगढ़, गरोठ होते हुए राजस्थान में प्रवेश करता है। मध्यप्रदेश में यह झाबुआ, मंदसौर और रतलाम जिलों से गुजरता है। मध्यप्रदेश में स्टेट हाईवे 39 पर इंटरचेंज बनाया गया है। यहीं तक इस एक्सप्रेस-वे का एमपी सेक्शन चालू है।

मध्यप्रदेश में जिस सेक्शन पर ट्रैफिक चालू हो गया है, वहां टोल की वसूली भी शुरू हो चुकी है। पैकेज 19 की शुरूआत में ही यह एक्सप्रेसवे चंबल नदी को पार करता है। इसके लिए यहां 400 मीटर लंबा पुल बनाया गया है। इस पैकेज में रेस्ट एंड सर्विस एरिया बन गया है पर अभी चालू नहीं हुआ है। वहीं पैकेज 20 में कोई रेस्ट एंड सर्विस एरिया और इंटरचेंज नहीं है।


दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के सोहना से वड़ोदरा के बीच 844 किलोमीटर में से 611 किलोमीटर का हिस्सा ट्रैफिक के लिए खोला जा चुका है। इसी के बीच वह हिस्सा भी है जहां पर 80 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे को हाल ही में खोला गया है। यह हिस्सा लाबान रेल्वे स्टेशन के पास से कोटा में गोपालपुरा तक जाता है।

राजस्थान में स्थित पैकेज 12, 13, 14 पूरी तरह से बन चुके हैं और उन पर ट्रैफिक शुरू भी किया जा चुका है। वहीं पैकेज 15 में यह एक्सप्रेस-वे एक टनल से गुजरेगा, इसका अभी काम चल रहा है। इसी तरह चेचट से झाबुआ के थांदला तक का 269 किलोमीटर का सेक्शन भी शुरू किया जा चुका है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment