New division in MP: अभी तक प्रदेश में जिलों के गठन को लेकर मांग उठती रही है। हालांकि अब इससे एक कदम आगे नया संभाग बनाए जाने की मांग उठी है। यह मांग भी किसी और के द्वारा नहीं बल्कि प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने उठाई है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री भी पूर्व में इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश प्रदान कर चुके थे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इस बारे में ऐलान किया जा सकता है।
दरअसल, प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने इस संबंध में मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि मेरे द्वारा मुख्यमंत्री जी के सतना प्रवास के दौरान सतना, मैहर एवं पन्ना जिले को मिलाकर एक नया सतना संभाग बनाए जाने का आग्रह किया गया था। रीवा एवं सागर संभाग में 6-6 जिले शामिल हैं। वह भौगोलिक दृष्टि से काफी वृहद क्षेत्र में फैले होने के कारण क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
- Read Also: MP Cold Wave Alert: एमपी के 6 जिलों में चली शीतलहर, 3 जिलों के लिए फिर चेतावनी, कल से बढ़ेगा तापमान
की गई कार्यवाही की मांगी जानकारी
इस मांग पर मुख्यमंत्री जी ने इस समस्या के निराकरण हेतु सतना को संभाग बनाए जाने को त्वरित संज्ञान में लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश प्रदान किए थे। अत: मुख्यमंत्री कार्यालय से आपको प्रेषित पत्र (पंजीयन क्रमांक 6411/सीएमएस/एमएलए/062/2024 दिनांक 18/11/2024) के संबंध में अद्यतन की गई कार्यवाही से मुझे अवगत कराने का कष्ट करें।
मैहर को बनाया जा चुका है जिला
गौरतलब है कि मैहर को जिला बनाए जाने की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। विधानसभा चुनाव से पहले ही मैहर को जिला घोषित करने की सौगात तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी थी। खुद राज्यमंत्री द्वारा यह पहल किए जाने के बाद अब संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही सतना को संभाग बनाए जाने की घोषणा भी की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में प्रदेश में 10 संभाग हैं।
