MP Rain Alert: लगातार तेज होती गर्मी के बीच मध्यप्रदेश के 7 जिलों में बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। इन 7 जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है। इसके बाद 18 और 19 मार्च को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के मौसम में यह बदलाव आ रहा है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा आज 15 मार्च को जारी बुलेटिन के अनुसार अगले कुछ घंटों में प्रदेश के झाबुआ, रतलाम, भिंड, मुरैना, पन्ना, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में बारिश होगी या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेगी। इसके बाद 18 मार्च को सिवनी और बालाघाट में बारिश हो सकती है। वहीं 19 मार्च को अलीराजपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

इसलिए आ रहा मौसम में बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवातीय परिसंरचरण के रूप में उत्तरी पाकिस्तान और निकटवर्ती जम्मू क्षेत्र के ऊपर माध्य समुद्र तल से 3.1 से 9.6 किलोमीटर के बीच स्थित है। एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर-पूर्व राजस्थान और निकटवर्ती दक्षिण हरियाणा के ऊपर माध्य समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है।
उत्तर-पूर्व राजस्थान और निकटवर्ती दक्षिण हरियाणा से दक्षिण-पश्चिम राजस्थान तक ट्रफ अब एक चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में दक्षिण-पश्चिम उत्तरप्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान एवं उत्तर-पूर्व राजस्थान और निकटवर्ती दक्षिण हरियाणा के ऊपर माध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर स्थित है।
- यह भी पढ़ें: Cobra amazing video: प्यास से बेहाल था कोबरा, गटागट पी गया दो बोतल पानी, घुस गया था घर के भीतर
तापमान में लगातार हो रहा इजाफा
इधर दूसरी ओर प्रदेश के तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार-शनिवार की रात सबसे कम न्यूनतम तापमान शहडोल के कल्याणपुर में 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा पचमढ़ी में 15, शाजापुर के गिरवर और मंडला में 15.2, उज्जैन व सीधी में 16 और बड़वानी के तालुन में 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
शुक्रवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान नर्मदापुरम में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा देवास के कन्नौद, खजुराहो और टीकमगढ़ में 39, राजगढ़ और छतरपुर के नौगांव में 38.8, शिवपुरी में 38.7 और शहडोल के कल्याणपुर में 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।
- यह भी पढ़ें: MP Breaking News: किसानों की फसल बचाने एमपी में अनोखी पहल, हेलीकॉप्टर से पकड़ी जाएँगी नीलगाय और ब्लैक बक