MP OBC Reservation Bill: मध्यप्रदेश में 27 प्रतिशत आरक्षण (OBC 27 Percent Reservation) की लंबे समय से हो रही अन्य पिछड़ा वर्ग की मांग अब पूरी होने वाली है। प्रदेश की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Government) ने इसके कमर कस ली है। अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण (Madhya Pradesh OBC Quota) का लाभ दिए जाने के लिए जल्द ही मध्यप्रदेश विधानसभा (MP Assembly Session) में बिल लाया जाएगा।
इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारी सरकार (MP Government News) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी वर्गों की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। राज्य सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण (Reservation in MP) देने के लिए प्रतिबद्ध है। बगैर सर्वे, बगैर तैयारी, आरक्षण देने की बात करके फैलाए गए भ्रम के कारण यह मामला कोर्ट में लंबित रहा।

तथ्यात्मक आंकड़ों के आधार पर होगा बिल (MP OBC Reservation Bill)
आरक्षण के संबंध में तथ्यात्मक आंकड़ों के आधार पर विधानसभा में बिल प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार 14 प्रतिशत आरक्षण से शेष बचे लोगों को आरक्षण का लाभ दिलाने की दिशा में प्रभावी कार्यवाही कर रही है।
हमारी सरकार OBC को 27% आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस ने बगैर सर्वे, बगैर तैयारी, आरक्षण देने की बात करके भ्रम फैलाया था। उस भ्रम के कारण यह मामला कोर्ट में लंबित रहा। कांग्रेस हमेशा उलझाने, भ्रमित करने का कार्य करती है। कांग्रेस अब जातिगत जनगणना के मामले में श्रेय… pic.twitter.com/UA8wmKWcL9
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 5, 2025
ज्वाइन कराने के भी प्रयास जारी (MP OBC Reservation Bill)
इसी क्रम में सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों के लिए भी 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है। ऐसे विद्यार्थी जो न्यायालयीन प्रक्रिया के कारण ज्वाइनिंग नहीं दे पाए, उनको ज्वाइन कराने के भी प्रयास किए जाएंगे।

पदोन्नति के लंबित प्रकरणों का निराकरण (MP OBC Reservation Bill)
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने अधिकारियों-कर्मचारियों की पदोन्नति के लंबित प्रकरणों का निराकरण किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की पहल पर जातिगत जनगणना की प्रक्रिया भी आरंभ हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समन्वय भवन में मीडिया से चर्चा में यह विचार व्यक्त किए। (MP OBC Reservation Bill)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in