BOB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे ग्रेज्युएट युवाओं (Graduate Jobs) के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda Recruitment 2025) ने देशभर के युवाओं के लिए लोकल बैंक ऑफिसर (Local Bank Officeer) के 2500 पदों पर बंपर भर्ती (BOB Vacancy) निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है। उम्मीदवार 27 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर करना होगा।
किस वर्ग के लिए कितनी रिक्तियां (BOB Recruitment 2025)
बैंक द्वारा निकाली गई कुल 2500 रिक्तियों (Bank Jobs 2025) में से 1043 पद अनारक्षित (General) वर्ग के लिए हैं। इनके अलावा 367 पद अनुसूचित जाति (SC), 178 पद अनुसूचित जनजाति (ST), 667 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और 245 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष की प्रोबेशन अवधि (probation period) पर रखा जाएगा, जिसके दौरान उनके कार्य प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाएगा।

तीन साल की सेवा देना होगा अनिवार्य (BOB Recruitment 2025)
बैंक द्वारा चयनित उम्मीदवारों के लिए कुछ शर्तें (Bank of Baroda Notification) भी तय की गई हैं। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के बाद न्यूनतम 3 वर्षों की सेवा देना अनिवार्य होगा। इसके लिए उन्हें 5 लाख रुपये का एक बॉन्ड भरना होगा। यदि कोई उम्मीदवार इस निर्धारित सेवा अवधि से पहले इस्तीफा देता है या अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करता है, तो उसे यह राशि बैंक को चुकानी होगी।
आयु सीमा और अनुभव की स्थिति (BOB Recruitment 2025)
इस भर्ती (Bank Officer Vacancy) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास किसी बैंक या वित्तीय संस्थान में कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

शुरूआत में इतनी होगी बेसिक सैलरी (BOB Recruitment 2025)
चयनित अभ्यर्थियों को असिस्टेंट मैनेजर (स्केल-1) के पद (Govt Jobs 2025) पर नियुक्त किया जाएगा। इस पद पर उन्हें 48480 से 85920 रुपये रुपये तक वेतन मिलेगा। शुरुआत में बेसिक सैलरी 48480 होगी रुपये, जो हर कुछ साल बाद तय राशि के अनुसार बढ़ती जाएगी। जैसे-जैसे कर्मचारी की सेवा अवधि बढ़ेगी, वैसे-वैसे वेतन में भी बढ़ोतरी होती रहेगी।
चयन प्रक्रिया के यह होंगे चरण (BOB Recruitment 2025)
उम्मीदवारों को चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा, साइकोमेट्रिक टेस्ट, लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और/या इंटरव्यू में शामिल होना होगा। ऑनलाइन परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को भाषा दक्षता परीक्षा (language proficiency test) के लिए बुलाया जाएगा।
उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क (BOB Recruitment 2025)
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा और यह गैर-वापसी योग्य होगा। (BOB Recruitment 2025)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in