MP News Today: मध्यप्रदेश में लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके चलते कर्मचारी लगातार आंदोलन का ऐलान कर रहे हैं। कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने तो अपना चरणबद्ध आंदोलन शुरू भी कर दिया है और तालाबंदी की चेतावनी भी दी है। दूसरी ओर शिक्षकों को भी चौथा समयमान वेतनमान मिलना है। इसकी फाइल मंत्रालय पहुंच चुकी है, लेकिन आदेश जारी नहीं हुए हैं।
इस बीच शिक्षकों को एक बड़ी सौगात शासन की ओर से मिली है। समयमान वेतनमान अभी नहीं मिला हो, लेकिन उन्हें क्रमोन्नत वेतनमान मंजूर कर दिया गया है। इससे उनके वेतन में हजारों रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी। यह तीसरा क्रमोन्नत वेतनमान प्रदेश के खरगौन जिले के शिक्षकों को मिला है। खरगौन के 239 शिक्षकों को यह तीसरा क्रमोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया गया है।
एक साल से लंबित था क्रमोन्नत वेतनमान
बताया जाता है कि जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत पदस्थ इन शिक्षकों को 30 साल की सेवा पूरी करने पर सहायत आयुक्त द्वारा तीसरा क्रमोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया गया है। इनमें 203 सहायक शिक्षक और 36 उच्च श्रेणी शिक्षक हैं। यह मामला भी करीब एक साल से लंबित था। तीसरा क्रमोन्नत वेतनमान मिलने से शिक्षकों का वेतन 3 से 4 हजार रुपये तक बढ़ जाएगा।
- Read Also: UPSC Success Story: इंटरव्यू में कहा- आप अपनी नौकरी अपने पास रखिए… फिर भी हुआ चयन, आज हैं आईपीएस
अतिथि शिक्षकों की सेवाएं 30 अप्रैल तक बढ़ाई गई
इधर दूसरी ओर प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था में रिक्त पदों के विरूद्ध सत्र 2024-25 में अतिथि शिक्षकों की सेवाएं ली गई हैं। लोक शिक्षण संचालनालय ने इस शैक्षणिक वर्ष में विद्यालय में व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिये अतिथि शिक्षकों की सेवाएं 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी है।
संचालनालय से जारी हुए आदेश
इस संबंध में संचालनालय ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, संकूल प्राचार्य और शाला प्रभारियों को निर्देश जारी किये गये हैं। गौरतलब है कि अतिथि शिक्षकों की सेवाएं बढ़ाए जाने से उन्हें अतिरिक्त मानदेय प्राप्त हो सकेगा और उन्हें खासी राहत मिल सकेगी।