UPSC Success Story: इंटरव्यू में कहा- आप अपनी नौकरी अपने पास रखिए… फिर भी हुआ चयन, आज हैं आईपीएस

By
On:

UPSC Success Story: वर्ष 2018 में यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा में 154वीं रैंक हासिल कर आईपीएस अधिकारी बने शक्ति मोहन अवस्थी खुद दृढ़ता और दृढ़ संकल्प की मिसाल है। इसके अलावा वे यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं का भी समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से मार्गदर्शन करते रहते हैं। उन्होंने अपना यह लक्ष्य तीसरे प्रयास में हासिल किया था। वर्तमान में आईपीएस शक्ति अवस्थी सेंट्रल नोएडा में डीसीपी पद पर पदस्थ हैं। इससे पूर्व वे आजमगढ़ और मुरादाबाद में एएसपी भी रह चुके हैं।

शक्ति अवस्थी यूपी के लखनऊ से हैं। उनकी शुरूआती पढ़ाई वहीं हुई। इसके बाद वे बिहार के बीआईटी मेसरा पहुंचे और वहां से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया। उनका शैक्षणिक बैकग्राउंड अच्छा था जिससे यूपीएससी के लिए अच्छा आधार तैयार हो गया था। हालांकि पहले ही प्रयास में वे अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके।

अपने पहले प्रयास में वे साक्षात्कार तक पहुंचे। वहीं दूसरे प्रयास में उन्हें भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के लिए चुना गया। हालांकि उनका लक्ष्य आईपीएस बनन था। जिसके लिए उन्होंने प्रयास जारी रखे। आखिरकार तीसरे प्रयास में वे आईपीएस बनने में सफल रहे। इसी से उनकी लक्ष्य के प्रति दृढ़ता और दृढ़ संकल्प का पता चलता है।

पॉडकास्ट के दौरान शक्ति अवस्थी ने अपने यूपीएससी इंटरव्यू से जुड़ा रोचक मामला शेयर किया। उन्होंने बताया कि पैनल ने टिप्पणी की कि उनका (शक्ति अवस्थी) का चेहरा 3 इडियट्स फिल्म के अभिनेता शरमन जोशी से मिलता जुलता है। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या उन्होंने यह फिल्म देखी है? शक्ति ने बिना किसी हिचक के यह फिल्म देखे जाने की बात कही।

इसके बाद पैनल ने इस फिल्म के मशहूर इंटरव्यू सीन को सुनाने की बात कही। इस पर पूरे आत्मविश्वास के साथ उन्होंने यह पूरा सीन सुनाया और इसके मशहूर डायलॉग के साथ इस सीन की चर्चा समाप्त की जिसमें कहा गया था- ‘आप अपनी नौकरी अपने पास रख लीजिए और मैं अपना एटीट्यूड अपने पास रख लेता हूं।Ó शक्ति अवस्थी यह भी कहते हैं कि शुरू में उन्हें अपने चयन के बारे में संदेह था, लेकिन बाद में पता चला कि उन्होंने इंटरव्यू में 190 नंबर प्राप्त किए जो कि उनके प्रयास में सबसे ज्यादा थे।

आईपीएस शक्ति अवस्थी कहते हैं कि इंटरव्यू उम्मीद के व्यक्तित्व का परीक्षण होता है। इसलिए स्वाभाविक मुस्कान बनाए रखते हुए आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू रूम में प्रवेश करें और संयमित रूप से बोलें। वे स्टैंडर्ड सवालों की तैयारी पर तो जोर देते हैं, लेकिन याद किए गए जवाब देने से सावधान भी करते हैं। वे उम्मीदवारों को शांत और आत्मविश्वास के साथ बात करने की सलाह देते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment