MSP Wheat Purchase 2025: किसानो के लिए खुशखबरी अब MSP पर गेहूं बेचने का शानदार मौका, अब प्रदेश सरकर ने खरीदी की तारीख को आगे बढ़ाया गेहूं खरीदी को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। वे समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए अब 9 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। अभी तक 31 मार्च तक के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए निर्देश थे। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि किसानों के हित में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये पंजीयन की अवधि 9 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। पहले पंजीयन की अवधि 31 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई थी। MSP Wheat Purchase 2025
Bonus of Rs 175 per quintal on purchase of wheat
गेहूं खरीदी पर 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस मंत्री राजपूत ने किसानों से आग्रह किया है कि जिन किसानों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, वे 9 अप्रैल तक गेहूं उपार्जन के लिये पंजीयन जरूर कराएं। गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,425 रुपये है और राज्य सरकार द्वारा 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है। इस तरह से गेहूं की खरीदी 2600 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। MSP Wheat Purchase 2025: किसानो के लिए खुशखबरी अब MSP पर गेहूं बेचने का शानदार मौका, अब प्रदेश सरकर ने खरीदी की तारीख को आगे बढ़ाया।
यह भी पढ़े: E-Bus In MP: एमपी के इन 6 शहरों में चलेंगी ई-बसें, प्रदेश सरकार ने संचालन के लिए जारी किए टेंडर
So far so many farmers have registered
अब तक इतने किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन गेहूं उपार्जन के लिये 31 मार्च तक 15 लाख 9 हजार 324 किसान पंजीयन करा चुके हैं। गेहूं का उपार्जन भी जारी है। सरकार का दावा है कि समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का काम भी जारी है। किसान ऑनलाइन पोर्टल के जरिए या नजदीकी किसान सेवा केंद्रों पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिन किसानों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, उनके पास अब भी मौका है कि वे समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने के लिए आवेदन करें। MSP Wheat Purchase 2025.
More than 10 lakh 25 thousand metric tonnes of wheat was purchased
10 लाख 25 हजार मीट्रिक टन से अधिक हुई गेहूं खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्रदेश में अभी तक एक लाख 25 हजार 631 किसानों से 10 लाख 25 हजार 735 मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है। किसानों को उपार्जित गेहूं का भुगतान भी लगातार किया जा रहा है। अभी तक 1794 करोड़ 82 लाख रुपये का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,425 रुपये है और राज्य सरकार द्वारा 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है। इस तरह से गेहूं की खरीदी 2,600 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। MSP Wheat Purchase 2025.