MSP Hike For 2025 : किसान भाइयों को नए साल का तोहफा, सरकार ने बढ़ाए समर्थन मूल्य, अब इतने दाम मिलेंगे

By
On:

MSP Hike For 2025 : सरकार द्वारा किसानों को आए दिन नई-नई सौगात दी जा रही है। इसी कड़ी में किसानों के हितों में एक बड़ा फैसला सरकार ने लिया है। इसमें वर्ष 2025 के लिए कोपरा के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दिए हैं। इससे किसानों में खुशी की लहर है।

शुक्रवार को हुई आर्थिक मामलों संबंधी मंत्रि मंडलीय समिति की बैठक में समिति ने 2025 मौसम हेतु कोपरा के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए अनुमोदन प्रदान कर दिया है। किसानों को लाभकारी मूल्य प्रदान करने के लिए, सरकार ने 2018-19 के केंद्रीय बजट में घोषणा की थी कि सभी अधिदेशित फसलों के एमएसपी को अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर निर्धारित किया जाएगा।

इसी तारतम्य में वर्ष 2025 मौसम के लिए उचित औसत गुणवत्ता के मिलिंग कोपरा की एमएसपी को 11582 रुपये प्रति क्विंटल और बॉल कोपरा के लिए 12100 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। सरकार ने 2025 विपणन मौसम हेतु मिलिंग कोपरा और बॉल कोपरा की एमएसपी को 2014 विपणन मौसम के 5250 रुपये प्रति क्विंटल और 5500 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 11582 रुपये प्रति क्विंटल और 12100 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है जो कि क्रमश: 121 प्रतिशत और 120 प्रतिशत की वृद्धि है।

उच्च एमएसपी नारियल उत्पादकों को न केवल बेहतर पारिश्रमिक सुनिश्चित करेगी, बल्कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर नारियल उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए किसानों को कोपरा उत्पादन बढ़ाने के लिए भी प्रोत्साहित करेगी।

मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत कोपरा और छिलका रहित नारियल की खरीद के लिए, भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) केंद्रीय नोडल एजेंसियों (सीएनए) के रूप में कार्य करना जारी रखेंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment