Kheti kisani: महंगा पड़ रहा नरवाई जलाना, प्रशासन हुआ सख्त, अभी तक 32 किसानों पर एफआईआर दर्ज

By
On:

Kheti Kisani: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में अवैध रूप से नरवाई जलाने की घटनाओं को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। तहसीलदार प्रभातपट्टन, घोड़ाडोंगरी, बैतूल, आमला और मुलताई द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर 32 किसानों के खिलाफ प्राथमिकता के आधार पर आपराधिक मामला दर्ज कराया जा रहा है। यह कार्रवाई कलेक्टर बैतूल नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के जिले में नरवाई जलाने पर लगाए गए प्रतिबंधित आदेश के तहत की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि तहसील मुलताई और प्रभातपट्टन के विभिन्न ग्रामों में किसानों द्वारा अवैध रूप से नरवाई जलाने की पुष्टि हुई है। जिस पर तहसील प्रभातपट्टन के ग्राम ताकलखेड़ा के कृषक कैलाश, ग्राम मासोद के कृषक राजू, ग्राम पिपलानी कृषक राजेश, श्यामलाल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। इस प्रकार विगत दिवस तहसील मुलताई में भी तीन किसानों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया हैं।

आमला के 17 किसानों पर हुई कार्रवाई (Kheti Kisani)

आमला तहसीलदार ने बताया कि आमला तहसील अंतर्गत 17 किसानों पर अवैध रूप से नरवाई जलाने पर कड़ी कार्रवाई की गई है। जिनमें आमला थाना क्षेत्र के ग्राम परसोड़ी की रेवा बाई, संतोष, राम शंकर, कैलाश, शिव, दिनेश, गणेश पिता फत्तू, अमर, ग्राम डोडावानी के जयनाथ, जगन्नाथ, तुलसीराम, बाबू, बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम सोनेगांव के दशरथ, राजेंद्र, विजय, ग्राम खारी के जियालाल, ग्राम बम्हनवाड़ा के सोजर, ग्राम बाबरबोह के कपूर, ग्राम हथनोरा के गजानंद, ग्राम केलहपुर के कैलाश व किशोरी पर एफआईआर दर्ज की गई है। (Kheti Kisani)

बैतूल, घोड़ाडोंगरी, शाहपुर में यह स्थिति (Kheti Kisani)

इसी प्रकार अवैध रूप से नरवाई जलाने पर बैतूल थाना क्षेत्र के ग्राम गजपुर में बंटी, शिव बक्स, शांतिलाल, रमेश तथा ग्राम कुम्हारटेक में सुदामा पर एफआईआर दर्ज की गई है। घोड़ाडोंगरी तहसील के ग्राम चिखली में रविंद्र तथा ग्राम फोफस के मालती निवासी बागडोना पर एफआईआर दर्ज की गई है।

इसी प्रकार शाहपुर तहसील के ग्राम पौसेरा में सुशील निवासी भयावाडी एवं ग्राम बुड्डी में भागचंद पर अवैध रूप से नरवाई जलाने पर एफआईआर दर्ज की गई है। इन घटनाओं की रिपोर्ट पटवारी एवं संबंधित विभागों द्वारा प्रस्तुत की गई थी, जिस पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। संबंधित किसानों के विरुद्ध प्राथमिकता के आधार पर प्रकरण दर्ज कर संबंधित विभाग को भेजा गया है। (Kheti Kisani)

नरवाई न जलाने की प्रशासन ने की अपील (Kheti Kisani)

प्रशासन ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे खेतों में नरवाई फसल की कटाई के बाद बचा अवशेष न जलाएं। नरवाई जलाने से न केवल वातावरण प्रदूषित होता है, बल्कि भूमि की उपजाऊ शक्ति भी कम हो जाती है। इसके अलावा इससे आसपास के इलाकों में आग लगने का भी खतरा बना रहता है।

प्रशासन ने किसानों को नरवाई के निस्तारण के लिए वैकल्पिक उपाय जैविक खाद बनाने, मल्चर मशीन का उपयोग करने या कंपोस्टिंग विधि से अवशेषों को नष्ट करने की सलाह दी है। यदि कोई किसान नियमों का उल्लंघन करते हुए नरवाई जलाता है, तो उसके खिलाफ जुर्माना व कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। (Kheti Kisani)

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment