अंकित सूर्यवंशी, आमला (Amla News Today)। हर प्रतिबंध अवैध कमाई का एक जरिया बन जाता है। बोर खनन पर लगे प्रतिबंध के मामले में भी यही होता नजर आ रहा है। कुछ स्थानों पर बोर खनन की अनुमति देने के लिए भी रिश्वत ली जा रही है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की आमला तहसील में सामने आया है।
आमला तहसील कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 डीआर कापसे का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाबू किसान से 1500 रुपये रिश्वत लेते हुए साफ नजर आ रहे हैं। वीडियो में बोरिंग की अनुमति देने के बदले बाबू किसानों से रुपये की मांग करते नजर आ रहे हैं।
शाम को हिसाब करना पड़ता है… (Amla News Today)
2 मिनट 50 सेकंड के इस वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बाबू डीआर कापसे अपने टेबल पर बैठे हैं और किसान से बातचीत कर रहे हैं। इसी बीच वे रुपये लेते और जेब में रखते हुए भी दिख रहे हैं। वीडियो में वे यह कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि मेरे को भी शाम में हिसाब करना पड़ता है।
यह हुई दोनों के बीच बातचीत (Amla News Today)
युवक के पहुंचने पर बाबू नाम पूछता है तो युवक मिल्लो बाई बताता है। इसके बाद बाबू पेमेंट की बात कहते हैं। युवक कहता है 1500 दे देता हूं। इस पर बाबू कहते हैं कि और बाकी के पैसे? इस पर युवक कहता है कि अभी पैसे नहीं लाया।
इसके बाद बाबू उसे कहते हैं कि आज करवा देना देख, नहीं तो क्रॉस लग रहा तेरी फाइल में। युवक इस पर युवक आश्वस्त करता है कि करवा देंगे साहब। इसके बाद बाबू कहते हैं कि मैं जेब से दूंगा क्या, मेरे को भी शाम में हिसाब करना पड़ता है। इसके बाद युवक पैसे दे देता है और और फिर बाबू उसे आधे घंटे बाद आने को कहते हैं।
एसडीएम ने तत्काल बदली शाखा (Amla News Today)
इस वीडियो के वायरल होते हुए एसडीएम आमला शैलेंद्र बडोनिया ने तत्काल प्रभाव से बाबू कापसे का तबादला नायब तहसीलदार कार्यालय कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कलेक्टर बैतूल को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भी भिजवाया है।
पहले भी हुए रिश्वत मामले में निलंबित (Amla News Today)
बताया जाता है कि यह उनका पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी डीआर कापसे रिश्वत के आरोप में आमला से निलंबित होकर बैतूल स्थानांतरित किए गए थे। हालांकि कुछ समय बाद राजनीतिक संरक्षण के चलते वे पुन: आमला में पदस्थ होने में कामयाब हो गए।
एसडीएम बोले- प्रस्ताव भिजवाया है (Amla News Today)
इस संबंध में एसडीएम शैलेंद्र बडोनिया का कहना है कि यह वीडियो मंगलवार का है। इसकी जानकारी मिलते ही डीआर कापसे का तबादला कर दिया है। साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्रस्ताव कलेक्टर को भिजवाया गया है।