Dhan Uparjan 2025: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के किसानों को आखिरकार उनकी मेहनत की कमाई मिल गई। 26 फरवरी को बैतूल जिले के सहकारिता कर्मचारी महासंघ ने किसानों की धान उपार्जन राशि न मिलने को लेकर कलेक्टर, फूड सीसीबी और उप पंजीयक को ज्ञापन सौंपा था। किसानों की इस पीड़ा पर बैतूल कलेक्टर ने त्वरित संज्ञान लिया और उपार्जन समिति के उच्च अधिकारियों तथा एनसीसीएफ को निर्देशित किया। जिसके बाद किसानों के खातों में 29 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई।
राशि मिलने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली और बैतूल कलेक्टर का आभार जताया है। किसानों में खुशी की लहर है। लंबे समय से भुगतान के इंतजार में बैठे किसानों को जब उनके बैंक खातों में राशि पहुंची, तो उनकी आंखों में सुकून और चेहरे पर मुस्कान नजर आई। काफी समय से किसान धान उपार्जन की राशि मिलने का इंतजार कर रहे थे। इस राशि के नहीं मिलने से कई किसानों के जरुरी कार्य रुके पड़े थे।
यह था पूरा मामला
धान उपार्जन के तहत किसानों को उनकी उपज का भुगतान समय पर नहीं मिल पा रहा था। इस देरी के कारण किसानों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसे लेकर 26 फरवरी को बैतूल जिले के सहकारिता कर्मचारी महासंघ ने एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें जल्द से जल्द किसानों को भुगतान कराने की मांग की गई।
- Read Also: Smart Meter Fact: फ्री में नहीं लग रहे स्मार्ट मीटर, 10 सालों तक वसूल होती रहेगी इतनी राशि की किस्त
कलेक्टर ने दिखाई गंभीरता
ज्ञापन मिलने के बाद बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया। प्रशासन की सख्ती के बाद एनसीसीएफ ने किसानों के खाते में भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी और 29 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई। किसानों का कहना है कि अगर प्रशासन इसी तरह सक्रिय रहे, तो भविष्य में उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।