Facebook Live Video Policy: Facebook भारत ही नहीं दुनिया का सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। लोग इसका उपयोग न केवल अपने विचार, फोटो, वीडियो शेयर करने के लिए करते हैं बल्कि इसका उपयोग अपनी फोटो और वीडियो को सुरक्षित रखने के लिए भी करते हैं। फोटो-वीडियो सेव करने के लिए यहां पर अनलिमिटेड स्पेस भी मिल जाता है।
यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग अपने फोटो-वीडियो को अपने फोन या गूगल फोटो पर सेव करने के बजाय Facebook पर अपलोड कर देते हैं। इसके बाद जब जरुरत होती है तब उन्हें दोबारा डाउनलोड करके उपयोग कर लेते हैं। इससे उन्हें बड़ी संख्या में फोटो या वीडियो अपने मोबाइल फोन या कम्प्यूटर में सेव करके रखने की जरुरत नहीं पड़ती है।
Facebook से गायब होंगे यह वीडियो (Facebook Live Video Policy)
यदि आप भी ऐसा करते हैं तो आपको तुरंत अपने वीडियो डाउनलोड करके अपने मोबाइल या गूगल फोटो पर सेव करना होगा, नहीं तो हमेशा के लिए यह वीडियो आप खो देंगे। खासकर वे वीडियो जो कि आपने Facebook Live के जरिए Facebook पर अपलोड किए हो। जल्द ही यह ऐसे वीडियो हमेशा के लिए गायब होने वाले हैं।
केवल इतने दिन ही सेव रखे जाएंगे (Facebook Live Video Policy)
दरअसल, Facebook ने अपनी storage policy बदल दी है। अब Facebook Live के रूप में अपलोड किए गए वीडियोज को Facebook हमेशा सुरक्षित नहीं रखेगा। ऐसे वीडियोज केवल 30 दिन ही सुरक्षित रखे जाएंगे। इसके बाद Facebook Live वाले वीडियो डिलीट कर दिए जाएंगे। एक महीने से पुराने वीडियो अब Facebook पर सेव नहीं रखे जाएंगे। यह न केवल आपके पेज या प्रोफाइल से बल्कि Meta के सर्वर से भी डिलीट कर दिए जाएंगे।
ईमेल भेजकर किया गया सूचित (Facebook Live Video Policy)
पॉलिसी में हुए इस बदलाव को लेकर Facebook बाकायदा उन यूजर्स को ईमेल भी भिजवा रहा है जिन्होंने Facebook पर लाइव के रूप में वीडियोज अपलोड किए हैं। ऐसे यूजर्स को अपने सभी वीडियोज डाउनलोड कर सुरक्षित रखने के लिए 90 दिन का अवसर दिया जा रहा है। यदि यूजर्स चाहेंगे तो उन्हें 6 महीने का अवसर और दिया जा सकता है, लेकिन यह मौका केवल एक बार ही दिया जाएगा।
इन लाइव वीडियो पर लागू नहीं पॉलिसी (Facebook Live Video Policy)
Facebook द्वारा भेजे गए नोटिफिकेशन के अनुसार मेमोरियल अकाउंट के लाइव वीडियो पर यह पॉलिसी लागू नहीं होगी। अकाउंट को मेमोरियल बनाए जाने के बाद, उस व्यक्ति द्वारा शेयर किया गया कंटेंट फेसबुक पर बना रहेगा और उस ऑडियंस को दिखाई देता है, जिनके साथ उसे शेयर किया गया था। लेकिन सामान्य यूजर्स के अकाउंट से शेयर लाइव वीडियो 30 दिन में हटा दिए जाएंगे।
वीडियो बचाने का एक यह भी तरीका (Facebook Live Video Policy)
Facebook द्वारा इन वीडियो को सेव करने के तरीके भी बताए गए हैं। इनमें एक तरीका यह भी है कि उन्हें Facebook पर ही सुरक्षित रखा जा सकता है। Facebook के अनुसार लाइव के रूप में चलाए गए वीडियोज को रील्स के तौर पर शेयर कर सकते हैं। इससे वे सुरक्षित रहेंगे। इसके अलावा वीडियो सेव करने के तरीके भी Facebook ने बताए हैं। जिनकी जानकारी नीचे दी गई है।
इन तरीकों से सेव कर सकते हैं वीडियोज (Facebook Live Video Policy)
- अपने सभी लाइव वीडियो के साथ सिंगल फ़ाइल बनाएँ जिसे आप अपने डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं या क्लाउड स्टोरेज में ट्रांसफ़र कर सकते हैं।
- अपने पेज या प्रोफ़ाइल के एक्टिविटी लॉग से एक या उससे ज़्यादा लाइव वीडियो डाउनलोड करें. अपने लाइव वीडियो डाउनलोड करने के लिए, अपने अपने लाइव वीडियो, फिर डाउनलोड के लिए उपलब्ध वीडियो देखने हेतु एक तिथि सीमा चुनें।
- अपनी प्रोफ़ाइल, पेज या Meta Business Suite से अलग-अलग लाइव वीडियो डाउनलोड करें।
- लाइव वीडियो की सभी फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए, आपके पास पूरे कंट्रोल के साथ Facebook एक्सेस होनी चाहिए या आप ओरिजनल ब्रॉडकास्टर होने चाहिए।
- अपना Facebook Live वीडियो प्रकाशित करने के बाद, आप इसे अपने कंप्यूटर पर MP4 फ़ाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।
- आप सीधे अपने पेज या प्रोफ़ाइल से लाइव वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं या अगर आपका लाइव वीडियो किसी पेज पर पोस्ट किया गया है, तो आप इसे भी Meta Business Suite में डाउनलोड कर सकते हैं। एक बार में एक से ज़्यादा लाइव वीडियो डाउनलोड करने के लिए, आप Facebook पर आपकी एक्टिविटी की जानकारी से कई फ़ाइलें डाउनलोड कर सकते हैं।
अपनी प्रोफ़ाइल या पेज से लाइव वीडियो डाउनलोड करना (Facebook Live Video Policy)
- कंप्यूटर से, अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएँ।
- या फिर, उस पेज पर स्विच करें जिससे आप वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं. इसके बाद, अपने पेज पर जाएँ।
- प्रोफ़ाइल पर, वीडियो टैब ढूँढें।
- पेज पर, लाइव टैब ढूँढें। लाइव टैब देखने के लिए आपको और देखें पर क्लिक करना होगा।
- आप जो वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे चुनने के लिए उस पर क्लिक करें।
- फ़ुल स्क्रीन व्यू खोलें, फिर विकल्प पर क्लिक करें और वीडियो डाउनलोड करें चुनें।
- आपका वीडियो अपने आप डाउनलोड हो जाएगा. अगर डाउनलोड शुरू नहीं होता है, तो पेज को रीफ़्रेश करें और फिर से कोशिश करें।
Meta Business Suite से लाइव वीडियो डाउनलोड करना (Facebook Live Video Policy)
अगर आपका लाइव वीडियो किसी पेज पर पोस्ट किया गया है, तो आप इसे Meta Business Suite से डाउनलोड कर सकते हैं:
- Meta Business Suite पर जाएँ।
- मुख्य मेनू से, कंटेंट चुनें।
- पोस्ट और रील के नीचे, उस लाइव वीडियो पर जाएँ, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
- अपने वीडियो के लिए और विकल्प देखने हेतु विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद, SD में डाउनलोड करें या HD में डाउनलोड करें चुनें।
- आपका वीडियो अपने आप डाउनलोड हो जाएगा। अगर डाउनलोड शुरू नहीं होता है, तो पेज को रीफ़्रेश करें और फिर से कोशिश करें।
अपनी एक्टिविटी लॉग से लाइव वीडियो डाउनलोड करना (Facebook Live Video Policy)
- अपने एक्टिविटी लॉग से लाइव वीडियो डाउनलोड करने के लिए:
- सेटिंग और प्राइवेसी पर जाएँ।
- एक्टिविटी लॉग चुनें।
- लाइव वीडियो चुनें।
- वह वीडियो ढूँढें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं और फिर इसके आगे विकल्प चुनकर डाउनलोड करें चुनें।