Post Office PPF Scheme : छोटी बचत में लखपति बना देती है यह धांसू स्कीम, आंख मूंद कर कर सकते हैं निवेश

By
On:

Post Office PPF Scheme : अपने सुरक्षित भविष्य के लिए हर कोई बचत करके रखना चाहता है। सभी लोग चाहते हैं कि वे बुढ़ापे के लिए खूब सारे पैसे जमा करके रखें, लेकिन समस्या यह है कि उतनी बचत कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं होता है। यदि बचत कम होगी तो फंड भी कम ही बन पाता है। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम आपके लिए रामबाण साबित हो सकती है।

पोस्ट ऑफिस की यह योजना है पीपीएफ स्कीम। पीपीएफ यानी पब्लिक प्रॉविडेंट फंड योजना आपकी छोटी-छोटी बचत पर तगड़ा रिटर्न देता है। इसकी वजह यह है कि इसमें ब्याज अच्छा खासा मिलता है। इससे आपकी बचत तेजी से बढ़ती है। दूसरी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में राशि वापसी की गारंटी होती है, इसमें किसी भी गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं होती है।

कितनी राशि कर सकते हैं जमा

कोई भी नागरिक अपना पीपीएफ स्कीम का खाता खुलवा सकता है। इसमें अपनी क्षमता के अनुसार हर साल कम से कम 500 रुपये से लेकर अधिकतम 150000 रुपये तक जमा कर सकते हैं। यह राशि आप चाहे तो एक साथ जमा कर सकते हैं या साल भर में कितने ही बार में जमा कर सकते हैं। इस योजना में सरकार हर साल ब्याज देती है। फिलहाल इस स्कीम में 7.1 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। यह अन्य बचत योजनाओं से काफी ज्यादा है। यही नहीं यह ब्याज भी कंपाउंडिंग के जरिए बढ़ता जाता है।

छोटी सी बचत से लाखों का फंड

आपकी छोटी सी बचत आपको कैसे लखपति बना सकती है उसे इस उदाहरण से समझते हैं। मान लीजिए कि आप हर साल 72000 रुपये यानी हर महीने 6000 रुपये अपने पीपीएफ खाते में जमा करते हैं। इससे 15 साल बाद, आपको लगभग 1952740 रुपये मिलेंगे। इसमें आपकी जमा राशि जहां 1080000 रुपये होगी वहीं बतौर 872740 रुपये मिल जाएंगे। यह ब्याज पूरी तरह से टैक्स-फ्री है। यह पैसा बच्चों की पढ़ाई, घर खरीदने या रिटायरमेंट के खर्चों के लिए काम आ सकता है।

आगे भी बढ़ा सकते हैं अपना पीपीएफ खाता

यह खाता वैसे तो 15 साल के लिए खुलता है, लेकिन अगर आप चाहे तो इसे 5-5 साल के लिए और आगे बढ़ा सकते हैं। वहीं यदि बीच में पैसों की जरूरत पड़ जाए, तो आप इसमें से थोड़ा पैसा निकाल भी सकते हैं। वहीं राशि जमा करने की प्रक्रिया भी आसान है। यह योजना उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो पैसा बचाना भी चाहे हैं और अपने पैसे को सुरक्षित भी रखना चाहते हैं।

बड़ा आसान है पीपीएफ खाता खोलना

पीपीएफ स्कीम का खाता खोलना बिल्कुल आसान है। आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना है। वहां एक फॉर्म भरना है और कुछ जरुरी दस्तावेज देकर 500 जमा करना है। इसके बाद आपका खाता शुरू हो जाएगा। इसके पश्चात आप अपनी सुविधा के अनुसार इस खाते में पैसा जमा कर सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment