Cyber Fraud: युवती ने नौकरी की चाह में दे डाली निजी जानकारी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि जीना हो गया हराम

By
On:

Cyber ​​Fraud: शातिर ठग और लुटेरे लोगों को ठगने और चूना लगाने के लिए नए-नए तरीके इजाद करते रहते हैं। उनकी एक तरीके पर पुलिस और सरकारी एजेंसियां बंदिश लगा भी नहीं पाती कि अपने शातिर दिमाग से वे बिल्कुल नया तरीका ले आते हैं। उनके इन नए-नए पैतरों को ग्रामीण अंचल के कम पढ़े-लिखे और कम जागरूक लोग ही नहीं बल्कि शहरों के पढ़े-लिखे और बेहद जागरूक लोग तक अंदाजा नहीं लगा पाते।

प्रमुख समाचार पत्र डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा ही कुछ कर्नाटक के मंगलुरू की रहने वाली 38 वर्षीय वसुधा गोपालकृष्ण शेनॉय के साथ हुआ। वे कर्नाटक के बेलथांगड़ी में एक बैंक में ब्रांच मैनेजर हैं। एक दिन उनके मोबाइल पर एक टैक्स्ट मैसेज आया। इस मैसेज में interviewshine.co.in नाम की वेबसाइट का लिंक था। उन्होंने नई जॉब के लिए ट्राई करने का सोचते हुए उस लिंक पर क्लिक कर दिया।

लिंक क्लिक करते शुरू हुई छेड़छाड़

उनके इस लिंक पर क्लिक करने के कुछ समय बाद ही उन्हें पता चला कि उनके जीमेल एकाउंट और अमेजन एप से छेड़छाड़ की गई है। इन एप्स के जरिए स्कैमर्स ने उनके कार्ड डिटेल सहित अन्य संवेदनशील जानकारियां लेकर लेन-देन शुरू कर दिया है।

दो लाख से ज्यादा की लगाई चपत

इसके बाद उन्हें एक-एक कर मैसेज आने लगे। स्थिति यह थी कि अगले कुछ ही घंटों में उनके खाते से 2 लाख, 19 हजार, 500 रुपये उड़ाए जा चुके थे। यह चपत उन्हें बैंक कार्ड, अमेजन कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिए लगाई गई। इसके बाद वसुधा ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

रहना चाहते हैं सुरक्षित तो यह न करें

  • यह स्थिति केवल मंगलुरू की वसुधा के साथ ही नहीं बल्कि किसी के भी साथ बन सकती है। इसलिए यदि आप चाहते हैं कि ऐसा कुछ आपके साथ न हो तो कुछ सावधानियां बरतना जरुरी है। जैसे-
  • अज्ञात लोगों या संस्थाओं की ओर से भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
  • अगर कोई मैसेज सही लगता है या आपकी उसमें रूचि भी है तो सीधे लिंक पर क्लिक करने के बजाय पहले उनकी प्रमाणिकता की जांच कर लें।
  • किसी अज्ञात स्रोत से नौकरी या जॉब के लिए इंटरव्यू का लिंक मिलता है तो पहले कंपनी की वेबसाइट पर क्रॉस चेक करें या सीधे उनके संपर्क करें।
  • नौकरी, पुरस्कार या तत्काल एक्शन वाले अनचाहे मैसेज से सावधान रहे।
  • बेहतर होगा कि एप्स पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन एड करें। इसमें रेगुलर पासवर्ड के साथ फेस आईडी या अन्य सिक्योरिटी मेथड एड करें।
  • अगर आपको लगता है कि आपने ऐसे किसी लिंक पर क्लिक किया है तो किसी भी अनाधिकृत लेन-देन के लिए अपने बैंक एकाउंट और क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पर कड़ी नजर रखें। कुछ भी संदिग्ध लगने पर तुरंत बैंक को सूचना दें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment