Betul Road Accident Death: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र (Chicholi Accident News) में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा (Tragic Road Accident MP) हो गया। यहां एक अज्ञात बोलेरो वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत (Madhya Pradesh Accident) हो गई। युवक ग्राम कोटवार के रूप में सेवाएं दे रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय ग्राम कोटवार अलकेश बिसोने निवासी कामठामाल कल चिरापाटला बैंक से पैसे निकालने के लिए गए थे। पैसे निकालने के बाद वे अपनी बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी बीच दोपहर में (Bike Car Accident MP) किसी अज्ञात बोलेरो वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर (Hit and Run Betul) मार दी।

चिचोली से जिला अस्पताल रेफर (Betul Road Accident Death)
इस हादसे की सूचना राहगीरों ने एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस से उन्हें चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। अलकेश की हालत गंभीर होने से उन्हें भोपाल रेफर किया गया था।

निजी अस्पताल ले गए थे परिजन (Betul Road Accident Death)
अलकेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उन्हें बैतूल के ही एक निजी अस्पताल ले गए थे। यहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन, रात 3 बजे के करीब इलाज के दौरान उनकी मौत (MP Kotwar Death) हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
पिता की कोटवारी संभाल रहे थे (Betul Road Accident Death)
अलकेश की पारिवारिक स्थिति के बारे में बताया जा रहा है कि वे तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे और अभी उनका विवाह नहीं हुआ था। वे अपने पिता की कोटवारी संभाल रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। प्रकरण की डायरी चिचोली थाना (Betul Latest News) भिजवाई जा रही है। (Betul Road Accident Death)
- Read Also: MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी, कई जिलों के लिए रेड-ऑरेंज अलर्ट
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in