Weather Update: आगामी 17 फरवरी से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण देश के कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी होगी। वहीं प्रदेश के मौसम पर भी इसका पूरा-पूरा असर पड़ेगा। फिलहाल तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन 2-3 दिनों बाद तापमान में फिर से गिरावट आएगी।
मौसम विभाग के अनुसार 17 फरवरी से एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र पर खासा असर पड़ेगा। इसके कारण जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टीस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में 17 से 21 फरवरी तक एक ओर जहां बारिश होगी वहीं कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी भी होगी। इसके अलावा उत्तराखंड में 19 और 20 फरवरी को, राजस्थान में 17 से 19 फरवरी तक और पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19 और 20 फरवरी को बारिश होने की संभावना है।
मध्यप्रदेश पर यह पड़ेगा इसका असर
इस पश्चिमी विक्षोभ का मध्यप्रदेश पर भी असर पड़ेगा। इसके कारण प्रदेश में 18 फरवरी से दिन और रात के तापमान में फिर से गिरावट होगी। यह गिरावट 3 से 4 दिनों तक बनी रहेगी। हालांकि प्रदेश में कहीं भी बारिश के आसार नहीं है। अभी तक उत्तर भारत में जो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय था, उसके कारण प्रदेश में ठंड बढ़ी थी। यह पश्चिमी विक्षोभ अब लोट गया है। इसलिए धीरे-धीरे तापमान भी बढ़ रहा है।
- Read Also: Rail Kaushal Vikas Yojana: फ्री प्रशिक्षण के साथ ₹8000 हर महीने दे रही सरकार, जाने आवेदन प्रक्रिया
एमपी में तापमान की यह है स्थिति
बीती रात प्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा शहडोल के कल्याणपुर में 8, सिंगरौली के देवरा व मंडला में 8.9, उमरिया में 9.6, बालाघाट के मलाजखंड में 9.7, अमरकंटक में 10.2, राजगढ़ में 10.6, छतरपुर के नौगांव में 10.6, बैतूल में 10.7, बड़वानी के तालुन में 10.8, खजुराहो में 11.2, छिंदवाड़ा में 11.4, अशोकनगर के आंवरी में 11.6, शाजापुर के गिरवर व ग्वालियर में 11.6, टीकमगढ़् में 11.8, सीहोर में 11.9 और सतना व जबलपुर में 12 डिग्री सेल्सियस रहा।
- Read Also: SBI PPF Scheme: मात्र 90,000 रूपये जमा करने पर मिलेगा साढ़े 24 लाख का तगड़ा रिटर्न, देखें पूरी योजना
तालुन में रहा सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान
इसके विपरीत बड़वानी के तालुन में सबसे ज्यादा 33.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। इसके अलावा रतलाम में 32.2, खरगौन में 31.6, खजुराहो व कन्नोद में 31.2 और राजगढ़ में 30.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 4 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी।