Violation of traffic rules: करना हो गाड़ी ड्राइव तो कपड़ों का भी रखे ध्यान, यह खास रंग भी कटवा सकता है चालान

By
On:

Violation of traffic rules: सभी लोग सुरक्षित तरीके से वाहनों से अपना सफर तय कर सके, इसके लिए सरकार ने ट्रैफिक नियम बनाए हैं। इन नियमों का पालन करना सभी वाहन चालकों के लिए जरुरी है। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पहले मैनुअली चालान बनता था। जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस खड़ी रहती थी और वह जांच-पड़ताल कर चालानी कार्रवाई करती थी।

इसके विपरीत अब बड़े शहरों में ऑनलाइन तरीके से चालानी कार्रवाई होती है। ट्रैफिक सिग्रलों पर और जगह-जगह हाईटेक कैमरे लगे हुए हैं। यह कैमरे 24 घंटे वाहनों पर नजर रखते हैं। इस बीच जो भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है, उसका ऑनलाइन चालान कट जाता है और वाहन चालक को भिजवा दिया जाता है।

अभी तक आपने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कई तरीके सुने होंगे, लेकिन क्या कभी सुना है कि किसी खास रंग के कपड़े पहने होने के कारण भी चालान कट सकता है। शायद ऐसा नहीं सुना होगा और न ही ट्रैफिक नियमों में ऐसा कोई प्रावधान है, लेकिन दूसरी ओर यह एक हकीकत भी है कि किसी खास रंग का कपड़ा पहने होने पर आपका भी चालान कट सकता है। (Violation of traffic rules)

यह रंग है काला रंग। यदि आपने काले रंग की शर्ट पहनी है और कार ड्राइव कर रहे हैं आपका चालान निश्चित रूप से कट सकता है। इसकी वजह यह है कि काले रंग की शर्ट होने पर यदि आपने सीट बेल्ट लगा भी रखा है तो वह सड़क पर लगा कैमरा देख या पकड़ नहीं पाएगा और वह मान लेगा कि आपने सीट बेल्ट नहीं लगाया है। ऐसे में आपका चालान काट देगा। (Violation of traffic rules)

इस तरह की स्थिति से हाल ही में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक आईटी कंपनी में कार्यरत केशव किसलय को दो-चार होना पड़ा। दरअसल, केशव को एक दिन चालान की कॉपी मिली जिसमें कहा गया था कि वे बगैर सीट बेल्ट लगाए कार ड्राइव कर रहे थे। यह देख कर वे हैरान रह गए क्योंकि वे हमेशा कार चलाते हैं और सीट बेल्ट पहन कर ही कार ड्राइव करते हैं। (Violation of traffic rules)

दरअसल, हुआ यह था कि यह चालान जिस दिन बना था, उस दिन उन्होंने काले रंग की शर्ट पहनी थी। यही कारण है कि कैमरा सीट बेल्ट नहीं पकड़ पाया। केशव ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया। जिसके बाद बेंगलुरू ट्रैफिक पुलिस ने उनसे ईमेल के जरिए शिकायत करने को कहा। इसके बाद उनका चालान केंसिल किया गया। (Violation of traffic rules)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment