Vindhya Expressway: तेज रफ्तार सड़कें ही किसी भी क्षेत्र के विकास की गारंटी होती है। यही कारण है कि प्रदेश सरकार भी इन दिनों सड़कों के विकास पर पूरा ध्यान दे रही है। सरकार द्वारा इन दिनों कई नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर काम किया जा रहा है। इनमें से कुछ का काम जहां चालू हो चुका है तो कुछ का जल्द ही चालू होने वाला है।
इन्हीं में से एक है विंध्य एक्सप्रेसवे। इसकी घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने की थी। यह एक्सप्रेसवे भोपाल और सिंगरौली के बीच बनेगा। यह एक हाईस्पीड एक्सप्रेसवे होगा। यह एक्सप्रेस-वे भोपाल से दमोह, कटनी, रीवा, सीधी से होते हुए सिंगरौली तक जाएगा।
तेजी से होगा सकेगा विकास
इसकी कुल लंबाई 676 किलोमीटर होगी। इस एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल बेल्ट डेवलेप किया जाएगा। इस एक्सप्रेस वे के बनने से उद्योगों और कारोबार के विकास को पंख लग जाएंगे। इसके निर्माण पर कुल 13500 रुपये की लागत आएगी।
इस रफ्तार से चल सकेंगे वाहन
इस एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर की रफ्तार से वाहन चल सकेंगे। इसके निर्माण के बाद सिंगरौली और विंध्य क्षेत्र के लोगों की राजधानी तक पहुंच बड़ी आसान हो सकेगी। शुरूआत में इसका निर्माण 6 लेन में किया जाएगा, वहीं बाद में इसे अपग्रेड कर 8 लेन का भी किया जा सकता है।
बजट भाषण में हो चुका उल्लेख
प्रदेश के वित्त मंत्री दो साल पहले पेश किए गए बजट में इस एक्सप्रेसवे का उल्लेख भी कर चुके हैं। इस एक्सप्रेसवे पर डेवलप होने वाले इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। इससे युवा वर्ग भी जल्द इस एक्सप्रेसवे के बनने का इंतजार कर रहा है।