Trains Canceled List: दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के सिकंदराबाद डिवीजन में खम्मम स्टेशन पर थर्ड लाइन के कनेक्शन का कार्य किया जाना है। इसके चलते दोनों ओर की गोरखपुर एक्सप्रेस जहां 2 दिन रद्द रहेंगी वहीं 4 ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से चलाया जाएगा। रेलवे ने यात्रियों से पहले जानकारी ले लेने की सलाह दी है ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।
रेलवे के पूर्व मुख्य यातायात निरीक्षक बैतूल अशोक कटारे ने बताया कि सिकंदराबाद डिवीजन में खम्मम स्टेशन पर थर्ड लाइन के कनेक्शन कार्य हेतु नॉन इंटरलॉक रहेगा। इसके चलते 2 ट्रेनों को जहां 2 दिन के लिए रद्द किया गया है वहीं 3 ट्रेनों को अपने प्रॉपर रूट की जगह परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इन ट्रेनों की जानकारी नीचे दी गई है। (Trains Canceled List)
यह ट्रेन 2 दिन रहेंगी रद्द (Trains Canceled List)
- ट्रेन क्रमांक 12511 गोरखपुर-त्रिवेंद्रम 15 एवं 17 फरवरी को रद्द रहेगी।
- ट्रेन क्रमांक 12512 त्रिवेंद्रम- गोरखपुर 19 एवं 20 फरवरी को रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों को किया डायवर्ट (Trains Canceled List)
- ट्रेन क्रमांक 12642 निजामुद्दीन-कन्याकुमारी 10, 15 एवं 17 फरवरी को अपने प्रॉपर मार्ग से ना जाकर काचेगुड़ा, रैनीगुंटा, एवं गुंटकल होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।
- ट्रेन क्रमांक 12644 निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम 14 फरवरी को अपने प्रॉपर मार्ग से ना जाकर काचेगुड़ा, रेणिगुंटा एवं गुंटकल होते हुए जाएगी।
- ट्रेन क्रमांक 12646 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम 11 एवं 18 फरवरी को अपने प्रॉपर मार्ग से ना जाकर काचीगुड़ा रेणिगुंटा एवं गुंटकल मार्ग से जाएगी।
- ट्रेन क्रमांक 22645 इंदौर- त्रिवेंद्रम 10 एवं 17 फरवरी को अपने प्रॉपर मार्ग से ना जाकर काचीगुड़ा, रैनीगुंटा एवं गुंटकल होते हुए जाएगी। (Trains Canceled List)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in