Train Numbers Change : एक जनवरी से बदल जाएंगे रेलगाड़ियों के नंबर, मेमू ट्रेनों के यह होंगे नंबर

By
On:

Train Numbers Change : रेलवे द्वारा आगामी 1 जनवरी 2025 से यात्री विशेष ट्रेनों, अन्य ट्रेनों और नियमित यात्री ट्रेनों के नंबर बदले जा रहे हैं। इसी कड़ी में मेमू ट्रेनों के नंबर भी बदले जाएंगे। नागपुर मंडल में संचालित अनारक्षित लोकल मेमू ट्रेनों के नंबरों में बदलाव किए गए हैं। यह ट्रेनें अब एक जनवरी से इन नम्बरों की पहचान के साथ चलेंगी। इन ट्रेनों के समय और आवृत्ति (फेरों) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। समय और फेरे पहले की तरह ही रहेंगे।

एक जनवरी से यह होंगे मेमू ट्रेनों के नए नंबर

  • ट्रेन संख्या 01203 मेमू नागपुर से आमला अब ट्रेन संख्या 61117 के रूप में चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 01204 मेमू आमला से नागपुर अब ट्रेन संख्या 61118 के रूप में चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 01315 मेमू वर्धा से बल्लारशाह अब ट्रेन संख्या 61127 के रूप में चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 01316 मेमू बल्लारशाह से वर्धा अब ट्रेन संख्या 61128 के रूप में चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 01317 मेमू आमला से इटारसी अब ट्रेन संख्या 61121 के रूप में चलेगी।

  • ट्रेन संख्या 01318 मेमू इटारसी से आमला अब ट्रेन संख्या 61122 के रूप में चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 01319 मेमू आमला से छिंदवाड़ा अब ट्रेन संख्या 61123 के रूप में चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 01320 मेमू छिंदवाड़ा से आमला अब ट्रेन संख्या 61124 के रूप में चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 01321 मेमू आमला से छिंदवाड़ा अब ट्रेन संख्या 61125 के रूप में चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 01322 मेमू छिंदवाड़ा से आमला अब ट्रेन संख्या 61126 के रूप में चलेगी।

  • ट्रेन संख्या 01323 मेमू नागपुर से आमला अब ट्रेन संख्या 61119 के रूप में चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 01324 मेमू आमला से नागपुर अब ट्रेन संख्या 61120 के रूप में चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 01367 मेमू बडनेरा से नरखेड़ अब ट्रेन संख्या 61103 के रूप में चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 01368 मेमू नरखेड़ से बडनेरा अब ट्रेन संख्या 61104 के रूप में चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 01369 मेमू बडनेरा से नरखेड़ अब ट्रेन संख्या 61105 के रूप में चलेगी।

  • ट्रेन संख्या 01370 मेमू नरखेड़ से बडनेरा अब ट्रेन संख्या 61106 के रूप में चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 01371 मेमू न्यू अमरावती से वर्धा अब ट्रेन संख्या 61107 के रूप में चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 01372 मेमू वर्धा से न्यू अमरावती अब ट्रेन संख्या 61108 के रूप में चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 01373 मेमू न्यू अमरावती से नागपुर अब ट्रेन संख्या 61109 के रूप में चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 01374 मेमू नागपुर से वर्धा अब ट्रेन संख्या 61110 के रूप में चलेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment