Toll Free National Highways : नेशनल हाईवे से सफर करने वालों की लगी लॉटरी, पूरे 45 दिन नहीं लगेगा टोल टैक्स

By
On:

Toll Free National Highways : सड़क मार्ग से सफर करना हो तो आजकल टोल टैक्स एक बड़ा सिरदर्द बन जाता है। कई मार्ग तो ऐसे हैं जहां पर पेट्रोल और डीजल से ज्यादा खर्च टोल टैक्स में हो जाता है। हर तरफ चाहे वह नेशनल हाईवे हो या स्टेट हाईवे, टोल प्लाजा मिलेगा ही और टैक्स भी चुकाना ही पड़ता है। यही कारण है कि कई लोग अब सड़क मार्ग के बजाय ट्रेन से यात्रा करना बेहतर समझने लगे हैं।

इस बीच टोल टैक्स से परेशान लोगों के लिए नए साल से ठीक पहले एक अच्छी खबर आई है। नए साल में जनवरी और फरवरी माह में एक-दो नहीं बल्कि पूरे 45 दिनों तक टोल टैक्स अदा नहीं करना होगा। हालांकि यह छूट सभी नेशनल हाईवे पर नहीं मिलेगी, बल्कि उत्तर प्रदेश के चुनिंदा नेशनल हाईवे पर ही मिलेगी। दरअसल, यह छूट उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ के मद्देनजर दी है।

महाकुंभ के मद्देनजर लिया निर्णय

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह पहल की है। इसके लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश के 7 टोल प्लाजा पर एंट्री फ्री कर दी गई। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए जाने पर एनएचएआई ने भी इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।

इस अवधि में टोल फ्री रहेंगे हाईवे

प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होगा। इस बीच प्रयागराज की ओर जाने वाले अलग-अलग दिशाओं और जिलों में स्थित 7 टोल प्लाजा टोल फ्री रहेंगे। इन टोल प्लाजा पर कोई टोल अदा नहीं करना होगा।

इन टोल प्लाजा पर मिलेगी यह छूट

उक्त अवधि में यह छूट प्रयागराज-वाराणसी रोड पर हंडिया टोल प्लाजा, प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर अंधियारी टोल प्लाजा, प्रयागराज-चित्रकूट मार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा, प्रयागराज-रीवा हाईवे पर गन्ने का टोल प्लाजा, प्रयागराज-मिर्जापुर रोड पर मुंगेरी टोल प्लाजा और प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर मऊआइमा टोल प्लाजा पर मिलेगी।

इन्हें फिर भी अदा करना करना होगा

प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को जरुर टोल से छूट मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी वाहन टोल फ्री रहेंगे। एनएचएआई के मुताबिक, केवल निजी वाहन ही टोल-फ्री रहेंगे। इनके अलावा स्टील बार, रेत, सीमेंट या इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे सामान ले जाने वाले कमर्शियल वाहनों को उक्त अवधि में भी टोल से छूट नहीं दी जाएगी। इन्हें पूर्ववत टोल अदा करना होगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment