विजय सावरकर, मुलताई (School Bus Accident)। क्षेत्र के ग्राम साइखेड़ा से ग्राम बारहवीं जा रही स्कूल विद्यार्थियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में एक दर्जन से ज्यादा विद्यार्थियों के घायल होने की जानकारी मिली है।
ग्राम साइखेड़ा के प्रगति कॉन्वेंट स्कूल की बस शुक्रवार शाम में विद्यार्थियों को लेकर ग्राम निमनवाड़ा, सोपई होकर ग्राम बारहवीं जा रही थी। इसी बीच मार्ग पर ग्राम निमनवाड़ा के पास चालक के द्वारा नियंत्रण खो देने से बस पलट गई। बताया जाता है कि बस ने 3 पलटियां खाई और उसके बाद खड़ी हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस में सवार विद्यार्थियों को बाहर निकाल कर वाहनों से ग्राम खेड़ीकोर्ट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। यहां विद्यार्थियों का इलाज जारी है। भाजपा नेता प्रमोद धोटे ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में एक दर्जन से ज्यादा विद्यार्थियों को चोट लगी है।

Garm shera.curni naygav.rohnda.karjgaw me bh esi bhagte h bus ke koi may bab h hi nhi Puri rood ukhad di h Driywarro ne