लोकेश वर्मा, मलकापुर (बैतूल) (Ram Mandir Ayodhya)। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु काशी और अयोध्या की ओर रुख कर रहे हैं। जिसके चलते अयोध्या में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इतनी बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने से अयोध्या की हर गली पट गई है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को काबू करने में पुलिस प्रशासन के भी पसीने छूट गए हैं।
अयोध्या में दिन पर दिन श्रद्धालुओं का हुजूम बढ़ता जा रहा है। बुधवार को मौनी अमावस्या के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा हो सकता है। अयोध्या में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर श्रद्धालुओं से कुछ दिन बाद अयोध्या आने की अपील की है।
गंगा बड़ी न गोदावरी, न तीरथ बड़े प्रयाग!
सबसे बड़ी अयोध्या नगरी, जहां राम लीन्ह अवतार!!
तुलसीदास जी की इन पंक्तियों को राम भक्तों ने चरितार्थ कर दिया है। अयोध्या की गलियों में जहां तक नजर जा रही है, वहां तक लोगों के सिर ही सिर नजर आ रहे हैं। ये लोगों की आस्था है, जो किसी भी मुश्किल को झेलकर अपने आराध्य रामलला के दर्शन करना चाहते हैं। एक तरफ संगम नगरी में लगे महाकुंभ में भक्त आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, तो दूसरी तरफ अयोध्या में भक्त दर्शन कर रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। अब स्थिति ये आ गई है कि राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को श्रद्धालुओं से ना आने की अपील करनी पड़ रही है।
भक्तों ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और रामलला के दर्शन कर नया रिकॉर्ड कायम किया है। रामपथ पर लग रहे जय-जयकारों की गूंज पूरे अयोध्या की हर गली-हर सड़क पर सुनाई दे रही है। दिल में रामलला की भक्ति लिए लाखों भक्त अयोध्या पहुंचे हैं। राममंदिर को जाने वाला मार्ग हो या फिर हनुमान गढ़ी की तरफ जाने वाला भक्ति पथ, अयोध्या की गलियां भक्तों से पटी पड़ी हैं।
अभी 15-20 दिन अयोध्या ना आएं: चंपत राय
आदरणीय भक्तजन,
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 28, 2025
जय श्री राम!
प्रयागराज में दिनांक 29 जनवरी को कुम्भ में मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान है। अनुमान है कि लगभग 10 करोड श्रद्धालु दिनांक 29 जनवरी को प्रयागराज में स्नान करेंगे। बहुत बड़ी संख्या में प्रयागराज से भक्तजन अयोध्या जी पहुंच रहे हैं। ट्रेन एवं सड़क दोनों…
अयोध्या प्रशासन और राम मंदिर ट्रस्ट को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि राम मंदिर में एक दम से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच सकते हैं। प्रशासन के किए तमाम इंतजाम अब कम पड़ने लगे हैं। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भक्तों से अयोध्या ना आने की अपील की है। अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को लेकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया है। बड़ी संख्या में प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। चंपत राय ने अयोध्या जनपद के आसपास के श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि 15-20 दिन बाद अयोध्या दर्शन के लिए पधारें।