Railway News Today: रेलवे की ओएचई केबल टूटी, दो घंटे रुकी रही जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस, घंटों देरी से चल रही कई ट्रेनें

By
On:

विनोद पातरिया, घोड़ाडोंगरी (Railway News Today)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल-इटारसी सेक्शन में काला आखर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 2 बजे ट्रेन के इंजन को बिजली सप्लाई करने वाला ओएचई केबल टूट गया। जिसके चलते दिल्ली-चेन्नई रेलमार्ग पर रेल यातायात ठप हो गया। ओएचई केबल टूटने की सूचना मिलने पर घोड़ाडोंगरी और डोढरामोहर से रेलवे की टीआरडी विभाग की टीम मौके पर पहुंची एवं सुधार कार्य शुरू कर दिया। करीब 2 घंटे तक जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस ट्रेन कालाआखर में खड़ी रही।

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर-अमरावती सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन के पेंटोग्राफ में तकनीकी खराबी के चलते डाउन ट्रेक का ओएचई केबल करीब डेढ़ किलोमीटर तक टूट गया। जिसके चलते ट्रेनों को घोड़ाडोंगरी, बैतूल एवं नागपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को इटारसी सहित अन्य स्टेशनों पर रोक दिया गया। वहीं टीआरडी विभाग के कर्मचारियों द्वारा सुधार कार्य किया जा रहा है। जबलपुर-अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के पैंटों से ओएचई केबल टूटने के बाद घटनास्थल पर करीब 2 घंटे तक जबलपुर-अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी रही।

घोड़ाडोंगरी-डोढरामोहर से पहुंची टीम

घोड़ाडोंगरी, डोढरामोहर से टीआरडी स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य किया गया। जिसके बाद अस्थाई रूप से ओएचई का सुधार कार्य कर करीब 2 घंटे बाद जबलपुर-अमरावती सुपरफास्ट ट्रेन ट्रेन को बैतूल की ओर रवाना किया गया।

अप ट्रेक से निकाल गई गोंडवाना एक्सप्रेस

ओएचई केबल टूटने के कारण ट्रेनों को इटारसी सहित अन्य स्टेशनों पर रोका गया। गोरखपुर-कोचुवेली राप्तीसागर एक्सप्रेस को करीब 6 घंटे तक इटारसी के पास रोकने के बाद सुबह करीब 7.30 बजे अप ट्रेक से निकाल गया। वहीं हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस को 5 घंटे रोकने के बाद सुबह करीब 8 बजे अप ट्रेक से निकाल गया। अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, फिरोजपुर-सिवनी-पतालकोट एक्सप्रेस और दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को इटारसी में रोका गया है। नई दिल्ली चेन्नई जीटी एक्सप्रेस को इटारसी के पहले रोका गया है।

छत्तीसगढ़ सहित कई ट्रेनें घंटों लेट

हादसे के चलते छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 12 घंटे, पातालकोट एक्सप्रेस 8 घंटे, राप्तीसागर एक्सप्रेस 8 घंटे, जीटी एक्सप्रेस 3.30 घंटे, दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से चल रही है। इस संबंध में यातायात निरीक्षक (रेलवे) बैतूल आरके गुप्ता ने बताया कि बैतूल-इटारसी सेक्शन में कालाआखर रेलवे स्टेशन के पास ओएचई फाल्ट होने के कारण ट्रेनें लेट हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment